दुर्गापुर : प्रदेश एवं दुर्गापुर तैलिक साहू सभा का वार्षिक सम्मेलन रविवार को दुर्गापुर सिटी सेंटर स्थित सृजनी हॉल में आयोजित हुआ. मौके पर कोलकाता के पूर्व मेयर व पूर्व सांसद श्याम सुंदर गुप्ता, छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष एवं ऑल इंडिया तैलिक साहू महासभा की महिला नेत्री ममता साहू असम के सांसद रामेश्वर तेली, महासभा के कार्यकारिणी अध्यक्ष नीलमणि साहू, छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री कृपाराम साहू, मुंबई के फिल्म निदेशक लालजी गुप्ता, दुर्गापुर तैलिक साहू समाज के अध्यक्ष रूपचंद्र प्रसाद, भगवान दास, सचिव रामअवतार प्रसाद, युवा मंच के अध्यक्ष राजेश कुमार आदि उपस्थित थे. उद्घाटन मोहन कुमार गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित कर किया. मौके पर ममता साहू ने कहा कि अनेक जगहों पर बाल-विवाह आज भी जारी है.
इसे बंद करना होगा. देश आगे बढ़ रहा है, लेकिन सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की कमी के कारण यह कुप्रथा अब भी प्रश्रय दिया जा रहा है. दहेज प्रथा भी बदस्तूर जारी है. हजारों विवाहित महिलाओं को दहेज की बलि चढ़नी पड़ती है. उन्होंने कहा कि दहेज लोभियों एवं महिला उत्पीड़न जैसी घटनाओं को अंजाम देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जरूरत है. इस दौरान उन्होंने केंद्र एवं प्रदेश तैलिक साहू समाज को ओबीसी में शामिल करने की मांग की ताकि उनका विकास हो सके. उन्होंने कहा कि हक के लिये लड़ायी जारी है. सम्मेलन शुरू होने से पहले तैलिक साहू सभा ने सिटी सेंटर से जुलूस निकाला.