हुगली: तृणमूल कांग्रेस के नेता व पश्चिम बंगाल अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम के अध्यक्ष अबू आयेश मंडल ने डानकुनी टोल प्लाजा के एक कर्मचारी से कथित रूप से बदसलूकी करते हुए उस पर जूता फेंक दिया. टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने घटना की शिकायत थाने में दर्ज करायी है. घटना रविवार सुबह की है. तृणमूल नेता बर्दवान से कोलकाता जा रहे थे.
पीड़ित कर्मचारी के अनुसार, तृणमूल नेता ने कर्मचारी विकास चौधरी के साथ गाली-गलौज की व विरोध किये जाने पर अपना जूता उसके चेहरे पर फेंक दिया. पीड़ित कर्मचारी खुद तृणमूल समर्थित यूनियन का नेता है. उसने बताया कि इस घटना को टोल प्लाजा कर्मचारी ही नहीं बल्कि यहां तैनात पुलिस कर्मियों ने भी देखा है. वहीं दूसरी ओर तृणमूल नेता अबू आयेश मंडल ने इन सारे आरोपों को गलत व बेबुनियाद बताया है.
उन्होंने कहा कि मैंने किसी कर्मचारी पर जूता नहीं फेंका है और न ही किसी के साथ बदसलूकी की है. तृणमूल नेता के अनुसार, टोल कर्मचारियों ने 500 रुपये की रिश्वत मांगी थी. रिश्वत नहीं देने पर कर्मचारियों ने मुझ पर झूठा आरोप लगाया है. मैं इस मार्ग से रोजाना जाता हूं. मुङो बदनाम करने की यह साजिश है. वहीं पुलिस ने बताया कि शिकायत मिली है. मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज को भी देधा जायेगा. घटना की जनकारी मिलने के बाद तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने इस मामले में तृणमूल कांग्रेस के चार नेताओं को तलब किया है.