कोलकाता: राज्य सरकार सारधा घोटाले के आरोपी कुणाल घोष को जेल अस्पताल से स्थानांतरित करने की जरूरत के संबंध में फैसला उसकी मेडिकल रिपोर्ट देखने के बाद ही करेगी.
राज्य के प्रशासनिक सुधार मामलों के मंत्री हैदर अजीज सफवी ने बताया कि कुणाल घोष का सुधार गृह के भीतर अस्पताल में इलाज चल रहा है और एसएसकेएम के डॉक्टरों की एक टीम उसकी जांच कर रही है.
कुणाल घोष के स्वास्थ्य पर उन्हें अपनी रिपोर्ट दे लेने दीजिये और उसके बाद हम फैसला करेंगे. घोष को अस्पताल में स्थानांतरित किये जाने के बारे में पूछे जाने पर मंत्री ने कहा कि देखते हैं डॉक्टर क्या सलाह देते हैं. हम उसके बाद फैसला करेंगे कि घोष को कहीं और स्थानांतरित किये जाने की जरूरत है या नहीं.