कोलकाता: बंगाल टैक्सी एसोसिएशन (बीटीए) ने राज्य सरकार के खिलाफ एकजुट होकर आंदोलन का आह्वान करते हुए सीटू से आठ दिसंबर को प्रस्तावित टैक्सी हड़ताल स्थगित करने की मांग की. मंगलवार को बीटीए के सचिव विमल गुहा ने सीटू नेता व पूर्व श्रम मंत्री अनादि साहू, रघुनाथ पांडेय व अन्य टैक्सी संगठनों के नेताओं के साथ बैठक की.
उल्लेखनीय है कि टैक्सी चालकों पर पुलिस के जुल्म, किराये वृद्धि सहित 10 सूत्री मांगों के समर्थन में सीटू समर्थित टैक्सी संगठन ने आठ दिसंबर को नवान्न अभियान व टैक्सी हड़ताल का आह्वान किया है. बीटीए के सचिव विमल गुहा ने मंगलवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि विभिन्न टैक्सी संगठन अलग-अलग आंदोलन कर रहे हैं. इससे टैक्सी चालकों का आंदोलन कमजोर पड़ रहा है. वे लोग चाहते हैं कि आठ दिसंबर को सीटू प्रस्तावित टैक्सी हड़ताल स्थगित कर दे.
वे लोग मुख्यमंत्री को पत्र देंगे. एक सप्ताह तक सरकार को समय दिया जायेगा. इस दौरान यदि उन लोगों की मांगें नहीं मानी गयी, तो वे लग एकजुट होकर आंदोलन करेंगे. सीटू के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री अनादि साहू ने कहा कि सीटू व एटक एकजुट होकर टैक्सी चालकों के हित में आंदोलन कर रहा है, वे लोग भी चाहते हैं कि एकजुट होकर आंदोलन हो, क्योंकि यदि टैक्सी रिफ्यूजल के नाम पर टैक्सी चालक को 3000 रुपये का जुर्माना दिया जायेगा, तो इसका खामियाजा अंतत: टैक्सी चालक के साथ-साथ टैक्सी के मालिक को भी भुगतना पड़ता है. उन्होंने कहा कि श्रमिकों के हित में एकजुट होकर आंदोलन के लिए तैयार हैं. एटक के टैक्सी संगठन के नेताओं के साथ उनकी बातचीत चल रही है. एटक के साथ-साथ सीटू के नेताओं के साथ विचार-विमर्श कर बुधवार को इस संबंध में संबंध में फैसला लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रस्ताव है कि टैक्सी हड़ताल आठ दिसंबर की जगह 12 से 14 दिसंबर के बीच किये जायें, हालांकि इस संबंध में अभी तक कोई निर्णय नहीं हुआ है. दूसरी ओर, सीटू के आठ दिसंबर को प्रस्तावित टैक्सी हड़ताल पर एटक समर्थित वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी तथा कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन बुधवार को अपना निर्णय लेंगे. संगठनों की ओर से बुधवार को एटक कार्यालय में शाम पांच बजे बैठक बुलायी गयी. इस बैठक में निर्णय किया जायेगा.
वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी (एटक) के संयोजक तथा कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन (एटक) के महासचिव नवल किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि इस बैठक में यह निर्णय किया जायेगा कि सीटू के आठ दिसंबर को प्रस्तावित हड़ताल में उनका संगठन शामिल हो या नहीं. कार्यकर्ताओं के मत के आधार पर ही भविष्य की रणनीति बनायी जायेगी. इस संबंध में उनकी सीटू नेताओं के साथ भी बातचीत चल रही है. उल्लेखनीय है कि एटक समर्थित टैक्सी संगठनों की ओर से हावड़ा में पुलिस अत्याचार के खिलाफ 22 दिसंबर को नवान्न अभियान का आह्वान किया गया है.
श्री श्रीवास्तव ने कहा कि वे लोग भी एकजुट आंदोलन के पक्ष में है, लेकिन टैक्सी चालकों के हित में कदम उठाया जाना चाहिए, लेकिन विगत में ऐसा देखा गया है कि टैक्सी मालिक के संगठनों ने तृणमूल सांसद मुकुल राय के साथ बैठक की थी. उन्होंने कहा कि टैक्सी चालकों के हित को ताक पर रख कर तथा एक तरफा ढ़ंग से आंदोलन घोषित नहीं हो तथा जो भी निर्णय किया जाये. आपसी विचार-विमर्श से ही लिया जाना चाहिए.