कोलकाता: राज्य टेक्सटाइल विभाग ने बुनकरों को क्रेडिट कार्ड देने काअभियान शुरू किया है, जिससे वे 25 हजार रुपये तक का ऋण ले पायेंगे. इसके साथ ही बुनकरों को प्रशिक्षित करने एवं हथकरघा उत्पादों की मार्केटिंग के लिए राज्य भर में हैंडलूम सर्किट गठित किया जायेगा.
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने किसानों के लिए क्रेडिट कार्ड की व्यवस्था की थी, जिसकी कामयाबी देखने के बाद अब टेक्सटाइल विभाग ने बुनकरों को यह सुविधा प्रदान करने की शुरुआत की है. बुनकरों को ऋण की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए विभागीय अधिकारियों ने नेशनल बैंक फोर एग्रिकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट बैंक (नाबार्ड) के साथ-साथ कई राष्ट्रीयकृत बैंकों एवं ग्रामीण सहकारिता बैंकों के साथ भी बात की है.
टेक्साइटल डायरेक्टर देवाशीष घोष ने बताया कि बुनकरों को क्रेडिट कार्ड वितरित करने के लिए सारे राज्य में अभियान चलाया जा रहा है. अभी तक 17858 क्रेडिट कार्ड जारी किये गये हैं. बुन कर उद्योग के विकास के लिए दिसंबर तक एक लाख क्रेडिट कार्ड जारी करने की संभावना है. बुनकर क्रेडिट कार्ड जारी करने के साथ-साथ टेक्सटाइल विभाग बुनकरों के लिए वृद्धा पेंशन एवं स्वास्थ्य बीमा भी शुरू करने की योजना बना रहा है. 60 वर्ष से अधिक उम्र के 4375 बुनकरों को वृद्धा पेंशन के तहत प्रत्येक महीने 750 रुपये की पेंशन दी जायेगी. क्रेडिट कार्ड देने के लिए नदिया, मुर्शिदाबाद, बर्दवान, हुगली एवं मालदा जिलों में शिविर लगाये गये हैं.