23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारधा कांड : आसिफ खान पर जेल में विशेष नजरदारी

कोलकाता. सारधा कांड में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस के बहिष्कृत सांसद कुणाल घोष की घटना से सबक लेते हुए जेल अधिकारियों ने पूर्व तृणमूल नेता आसिफ खान के ऊपर जेल में विशेष नजर रखनी शुरू कर दी है. जेल अधिकारियों को आशंका है कि कुणाल घोष की तरह आसिफ खान ने जेल के अंदर आत्महत्या की […]

कोलकाता. सारधा कांड में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस के बहिष्कृत सांसद कुणाल घोष की घटना से सबक लेते हुए जेल अधिकारियों ने पूर्व तृणमूल नेता आसिफ खान के ऊपर जेल में विशेष नजर रखनी शुरू कर दी है. जेल अधिकारियों को आशंका है कि कुणाल घोष की तरह आसिफ खान ने जेल के अंदर आत्महत्या की कोशिश कर सकते हैं.

इस आशंका के मद्देनजर जेल के अंदर आसिफ खान की 24 घंटे विशेष निगरानी की जा रही है. करोड़ों रुपये के एक धोखाधड़ी के मामले में आसिफ खान फिलहाल दमदम जेल में बंद हैं. जेल अधिकारी न केवल उनकी तमाम गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं, बल्कि श्री खान से मिल रहे कैदियों से भी लगातार पूछताछ की जा रही है.

जेल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमें कुणाल घोष के कुछ दोस्तों पर इस बात का संदेह है कि उन्होंने ही कुणाल घोष को नींद की गोलियां सप्लाई की थी, जिन्हें खा कर उन्होंने पिछले दिनों खुदकुशी की कोशिश की थी. इस घटना से घबराये जेल अधिकारी इस बात पर विशेष नजर रख रहे हैं कि कहीं कोई व्यक्ति आसिफ खान को भी तो दवा या कोई अन्य चीज सप्लाई तो नहीं कर रहा है.

जेल अधिकारियों ने यह भी फैसला किया है कि जेल के अंदर आसिफ खान की गतिविधियों पर भी नजरदारी बढ़ा दी जाये, ताकि वह अन्य कैदियों के साथ अधिक मेलजोल न बढ़ा पायें. अधिकारियों का कहना है कि जेल में कर्मचारियों की कमी के कारण प्रत्येक कैदी पर नजर रखना काफी मुश्किल है, इसलिए अधिक जोखिम वाले कैदियों को आम कैदियों से अलग रखा जाता है. गौरतलब है कि धोखाधड़ी के एक मामले में विधाननगर पुलिस ने 25 नवंबर को आसिफ खान को गिरफ्तार किया था.

आसिफ ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार उनकी हत्या की साजिश रच रही है. मधुमेह रोग से पीड़ित होने के बावजूद जेल अधिकारी उनका विशेष ध्यान नहीं रख रहे हैं. इन्हीं आरोपों के मद्देनजर आसिफ खान ने जेल के अंदर भूख हड़ताल भी शुरू की थी. आसिफ से सारधा मामले में भी सीबीआइ और इडी पूछताछ कर चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें