कोलकाता/नयी दिल्ली: पूरे देश में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की पूर्व रेल मंत्री ममता बनर्जी की महत्वाकांक्षी योजना के प्रस्ताव को रद्द कर दिया गया है. सरकार ने लोकसभा में यह बात बतायी.
ममता ने रेल मंत्री रहते हुए 2009-10 के रेल बजट में पीपीपी माध्यम के तहत वर्तमान रेल अस्पतालों को जोड़ते हुए मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की घोषणा की थी, ताकि 18 स्थानों पर रेल कर्मियों के बच्चों को उच्च शिक्षा मुहैया करायी जा सके. इन स्थानों में बरासात, खड़गपुर, गार्डेनरीच, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, बिलासपुर, लखनऊ, जोधपुर, तिरुवनंतपुरम, भोपाल, जम्मू शामिल है.
लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने बताया : मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के नियमों के तहत सरकारी (रेलवे) अस्पतालों के साथ पीपीपी माध्यम से मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की अनुमति नहीं है. उन्होंने कहा : इसलिए मंत्रलय मेडिकल कॉलेज स्थापित करने के प्रस्ताव को रद्द कर रही है.