21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हावड़ा में 27 व 28 को टैक्सी चालकों की हड़ताल कोलकाता में भी पड़ेगा असर

कोलकाता: टैक्सी चालकों पर पुलिस जुल्म के खिलाफ 27 और 28 नवंबर को हावड़ा में टैक्सी हड़ताल का एलान किया गया है. इसका असर कोलकाता में भी पड़ने की सभावना है. इन दो दिनों के दौरान टैक्सी सेवाएं ठप रहने की आशंका है. वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स कोऑर्डिनेशन कमेटी (एटक समर्थित) और कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स […]

कोलकाता: टैक्सी चालकों पर पुलिस जुल्म के खिलाफ 27 और 28 नवंबर को हावड़ा में टैक्सी हड़ताल का एलान किया गया है. इसका असर कोलकाता में भी पड़ने की सभावना है. इन दो दिनों के दौरान टैक्सी सेवाएं ठप रहने की आशंका है.

वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स कोऑर्डिनेशन कमेटी (एटक समर्थित) और कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन ने हावड़ा में टैक्सी हड़ताल का एलान किया गया है. कमेटी के संयोजक तथा यूनियन के महासचिव नवल किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि 27 नवंबर को हावड़ा टैक्सी हड़ताल के पहले दिन टैक्सी संगठनों की एक रैली निकलेगी. यह रैली हावड़ा ब्रिज के करीब राजाकटरा से दोपहर 12 बजे गुरुवार को निकलेगी जो हावड़ा ब्रिज होते हुए हावड़ा स्टेशन तक जायेगी और वहीं रैली एक प्रतिवाद सभा में तब्दील हो जायेगी. रैली में शामिल होने के लिए संगठन की ओर से सभी टैक्सी चालकों से अपील की गयी है.

उनसे टैक्सियां बंद कर इसमें शामिल होने का आग्रह किया गया है. लिहाजा इस दिन कोलकाता में भी टैक्सी सेवा ठप होने की स्थिति पैदा हो सकती है. श्री श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि पिछले एक साल से हावड़ा में टैक्सी चालक पुलिस उत्पीड़न ङोल रहे हैं. निजी गाड़ियों का बोलबाला, शौचालय की असुविधा, पार्किग की समस्या जैसी मुश्किलें तो पहले से ही हैं. उन्होंने बताया कि गत 10 नवंबर को हावड़ा में टैक्सी हड़ताल का फैसला लिया गया था लेकिन परिवहन मंत्री मदन मित्रा के साथ बैठक के बाद उसे टाल दिया गया था.

श्री मित्रा ने दो हफ्ते में मामले के निपटारे का आश्वासन दिया था लेकिन वह महज खोखला वादा ही साबित हुआ. गुरुवार को निकलने वाली रैली में श्री श्रीवास्तव के अलावा एटक के महासचिव रंजीत गुहा, सचिव दिलीप गांगुली, कुबेर सिंह, केशव भट्टाचार्य के अलावा टैक्सी यूनियन के अन्य नेता शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें