कोलकता: भाजपा के प्रदेश प्रमुख राहुल सिन्हा ने कहा कि कोलकाता पुलिस ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की 30 नवंबर को कोलकाता में प्रस्तावित रैली की इजाजत नहीं दी है.
कोलकाता के पुलिस आयुक्त सुरजीत कार पुरकायस्थ ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के निर्देश पर इस विषय पर चर्चा करने के लिए भाजपा के बंगाल नेतृत्व के साथ गुरुवार को एक बैठक की थी. श्री सिन्हा ने बताया कि कोलकाता पुलिस ने अदालत को और हमें भी बताया कि इजाजत नहीं दी गयी है उन्होंने भाजपा को रैली करने से रोकने की तृणमूल कांग्रेस की हताश कोशिश बताया. श्री सिन्हा ने आश्चर्य जताया, कि वह भाजपा के बढ़ने से भयभीत हैं. कोलकाता पुलिस यह कारण बता रही है कि उसके पास कोलकाता नगर निगम (केएमसी) की मंजूरी नहीं है.
क्या पुलिस हमें दिखा सकती है कि तृणमूल कांग्रेस ने 21 जुलाई की अपनी रैली के लिए केएमसी की इजाजत ली थी? गौरतलब है कि कलकत्ता उच्च न्यायालय ने मंगलवार को शहर के पुलिस आयुक्त को भाजपा के प्रदेश प्रतिनिधियों से इस मुद्दे पर चर्चा करने तथा नतीजे से अदालत को अवगत कराने को कहा था. कोलकाता पुलिस के इस फैसले के खिलाफ भाजपा ने अदालत जाने का फैसला किया है.