कोलकाता. हाल ही में एक धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार तृणमूल नेता आसिफ खान को कोलकाता पुलिस जल्द अपनी हिरासत में लेना चाहती है.
लालबाजार सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली है. कोलकाता पुलिस का कहना है कि आसिफ को विधाननगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद विधाननगर के पुलिस अधिकारी आसिफ को साथ लेकर बेनियापुकुर थाने के अधिकारियों की मौजूदगी में उसके घर की तलाशी की थी. इस दौरान आसिफ ने पुलिस अधिकारियों को धमकी दी थी. साथ ही र्दुव्यवहार भी किया था.
इसके बाद पुलिस की तरफ से आसिफ के खिलाफ बेनियापुकुर थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी थी. उसी मामले में कोलकाता पुलिस आसिफ को हिरासत में लेने की तैयारी में है. जल्द ही सियालदह कोर्ट में कोलकाता पुलिस इसके लिए आवेदन करेगी. जिसके बाद उससे पूछताछ की जायेगी.