कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल राय के पूर्व सहयोगी व निष्कासित तृणमूल नेता आसिफ खान ने सोमवार को तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी व श्री राय पर निशाना साधा.
सोमवार को आसिफ खान को उत्तर प्रदेश ले जाया गया. इस दौरान संवाददाताओं के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुकुल राय की बहुत सारी संपत्ति है.
सीबीआइ उन संपत्तियों को जब्त करे. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुकुल राय के कई फ्लैट हैं. उन्होंने कहा कि उनका कुछ भी नहीं है, सभी मुकुल राय का है. उन्होंने इन सभी के पीछे तृणमूल सुप्रीमो व राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शामिल होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, चूंकि उन्होंने सत्तारूढ़ दल के नेताओं के खिलाफ मुंह खोला है. इस कारण उन्हें फंसाया गया है.