मास्केट वाहिनी ने सिरसिय गांव में हिंसा फैलाने के बाद लौटते समय चौमंडलपुर गांव में धान के खेत में काम कर रहे भाजपा समर्थक शेख जसीमुद्दीन की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद खेत में काम कर रहे अन्य ग्रामीणों ने पाड़ुई थाने को सूचना दी. बीरभूम जिला पुलिस अधीक्षक आलोक राजोरिया विशाल पुलिस वाहिनी, रैफ और कम्बैट फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
Advertisement
हिंसा की आग: भाजपाकर्मी की गोली मारकर हत्या
पानागढ़: इलाका दखल को लेकर बीरभूम के पाड़ुई थाना क्षेत्र के यादवपुर, सिरसिय तथा चौमंडलपुर में रविवार सुबह से राजनीतिक हिंसा की आग एक बार फिर भड़क उठी. भाजपा और तृणमूल समर्थकों के बीच जमकर बमबाजी और गोलीबारी हुई. मास्केट वाहिनी ने सिरसिय गांव में हिंसा फैलाने के बाद लौटते समय चौमंडलपुर गांव में धान […]
पानागढ़: इलाका दखल को लेकर बीरभूम के पाड़ुई थाना क्षेत्र के यादवपुर, सिरसिय तथा चौमंडलपुर में रविवार सुबह से राजनीतिक हिंसा की आग एक बार फिर भड़क उठी. भाजपा और तृणमूल समर्थकों के बीच जमकर बमबाजी और गोलीबारी हुई.
यादवपुर हुआ अशांत: रविवार प्रात: से ही यादवपुर गांव में वर्चस्व को लेकर तृणमूल और भाजपा समर्थकों के बीच संघर्ष शुरू हो गया. बमबाजी और गोलीबारी के बीच अपराधियों ने भाजपा समर्थकों के 30 घरों में तोड़फोड़, लूटपाट और आगजनी की. पुलिस बल पर भी पथराव और बमबाजी की गयी.
गोलीबारी में सात हुए घायल: रविवार सुबह सिरसिय गांव में भी हिंसा फैल गयी. एक बार फिर से भाजपा-तृणमूल अपराधियों के बीच गोलीबारी, बमबाजी आरंभ हो गयी. गोली लगने से दो ग्रामीण घायल हो गये. शेख हसन को सिउड़ी सदर अस्पताल में भरती किया गया है. पांच और ग्रामीण जख्मी हुए हैं. यहां भी पुलिस की टीम को मुस्तैद किया गया है.
एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप: भाजपा समर्थकों का आरोप है कि तृणमूल की मास्केट वाहिनी ने सुबह ही गांव में हमला किया जबकि तृणमूल का कहना है कि भाजपा के इशारे पर अपराधियों ने उनके समर्थकों के घरों पर हमला किया. सातोर ग्राम के तृणमूल प्रधान के घर में भी भाजपाइयों ने हमला कर लूटपाट की.
भाजपा समर्थक को गोली मारी: चौमंडलपुर में तृणमूल की कथित मास्केट वाहिनी ने धान के खेत में काम कर रहे भाजपा समर्थक शेख जसीमुद्दीन को गोली मार दी. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. पुलिस अधीक्षक आलोक राजोरिया के नेतृत्व में चौमंडलपुर, सिरसिय गांव में अभियान शुरू किया गया है.
गौरतलब है कि बीरभूम जिले के पाड़ुई थाने के कई गांवों में काफी दिनों से टकराव का माहौल बना हुआ है. राजनीतिक हिंसा में कई लोग मारे जा चुके हैं.
कोलकाता. राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने पश्चिम बंगाल में हिंसा की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जतायी है. राज्यपाल ने कहा कि दो राजनीतिक दलों के बीच संघर्ष की घटनाएं यदि हिंसा में बदल रही हैं, तो यह अच्छी बात नहीं है. उल्लेखनीय है कि रविवार को बीरभूम जिले के पाड़ुई इलाके में सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि एक अन्य घायल हो गया. इससे पहले भी भाजपा व तृणमूल के बीच हिंसक झड़पें हो चुकी हैं.
इनका कहना है
परिस्थिति नियंत्रण में है. अपराधियों को नहीं बख्शा जायेगा. 14 को गिरफ्तार किया गया है. आलोक राजोरिया, एसपी
भाजपा बाहर से हर्मदवाहिनी को बुलाकर तृणमूल समर्थित गांवों में अत्याचार चला रही है. पाड़ुई को अशांत कर राजनीतिक खेल खेल रही है. इसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा. अनुब्रत मंडल,जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष
भाजपा के बढ़ते जनाधार को देख तृणमूल कांग्रेस यहां हिंसा फैला रही है. पुलिस भी तृणमूल के इशारे पर काम कर रही है. पार्टी समर्थक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. पुलिस उदासीन है. जनता का पुलिस से भरोसा उठ गया है.
-दूध कुमार मंडल, जिला भाजपा अध्यक्ष
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement