गिरफ्तार आरोपी का नाम अभिषेक कुमार सिंह (27) है. उसे बिहार के सारण जिले से दबोचा गया. आरोपी को महानगर लाकर बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर उसे 19 नवंबर तक अदालत ने पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
घटना के बाद राजेश कुमार (28) ने इसकी शिकायत हेयर स्ट्रीट थाने में दर्ज करायी थी. जिसके बाद लालबाजार की टीम ने इसकी जांच शुरू की थी. मामले की जानकारी देते हुए संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि महानगर के क्लाइव रो में स्थित एक शेयर ब्रोकर कंपनी में राजेश और अभिषेक काम करते थे. काम करने के दौरान अभिषेक अक्सर राजेश के काम पर नजर रखता था. इसी बीच एक दिन उसने राजेश के डीमेट अकाउंट का पासवर्ड चोरी छिपे हासिल कर लिया.
इसके बाद उसने कुछ ही दिन में राजेश का पैन कार्ड भी हासिल किया और उसके जगह अपनी तसवीर पैन कार्ड में लगा कर उसका जेरॉक्स के जरिये बैंक में एक अकाउंट राजेश के नाम पर खुलवा लिया. इसके बाद राजेश के डीमेट अकाउंट से 35 लाख रुपये का शेयर बेच कर इस रुपये को हथियाकर गांव भाग निकला. जांच में पुलिस को अभिषेक के नाम पर शक हुआ, लेकिन तब तक वह दफ्तर छोड़ चुका था.