कोलकाता. पड़ोसन से अवैध संबंध होने पर साले ने जलील किया तो जीजा ने गले पर ब्लेड मार कर जान देने की कोशिश की. साले ने जीजा को अपमानित करते हुए उसके सिर के बाल काट लिये थे.
घटना नारकेलडांगा इलाके के हरिनाथ दे रोड में बुधवार रात की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी का पड़ोस में रहनेवाली महिला के साथ कुछ दिनों से अवैध संबंध था. इसकी जानकारी उसकी पत्नी को लग गयी, जिसके बाद से घर में अशांति फैली हुई थी.
बुधवार रात को घरवालों की बैठक के दौरान साले ने जीजा के सिर के बाल काट दिये, जिससे गुस्से में आकर जीजा ने पूरे परिवार के सामने गले में ब्लेड मार कर खुद को जख्मी कर लिया. अस्पताल ले जाने पर प्राथमिक इलाज के बाद उसे घर भेज दिया गया. बाद में दोनों परिवार में आपसी सहमति के बाद मामला सुलझा लिया गया.