मालदा: एक देवर ने अपनी ही भाभी की अस्मत लूट ली. साथ ही कलयुगी देवर ने हंसुआ से बार कर अपनी भाभी की हत्या की भी कोशिश की. घटना हबिबपुर थानांतर्गत बिजल गांव की है. सोमवार रात को हुए इस वारदात के बाद पीड़ित व घायल महिला को मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भरती करायी गयी.
मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने महिला की हालत नाजुक बताया. इधर, पीड़ित व घायल गृहवधू के पति निकलास टुडू ने अपने भाई तारचुस टुडू (32) के खिलाफ दुष्कर्म व हत्या की कोशिश करने के आरोप में हबिबपुर थाना में शिकायत दर्ज करायी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम को गृहवधू अपने पति के साथ खेतीबारी का काम खत्म कर घर लौटी थी.
हाथ-मुंह धोकर निकलास टुडू अपने दुकान में चले गये. रात को भाभी को घर में अकेली पाकर तारचुस टुडू ने उसके साथ दुष्कर्म किया. बाधा देने की कोशिश करने पर तारचुस ने अपनी भाभी के कंधे व पीठ पर हंसुआ से बार कर उसे घायल कर दिया. घटनास्थल पर ही महिला खून से लथपथ हो गयी. गृहवधू की चिल्लाने की आवाज सुन कर आस पास के लोग वहां पहुंच गये. लोगों के आने के पहले ही देवर तारचुस टुडू वहां से भाग गया. खबर मिलते ही महिला के पति निकलास टुडू घर पहुंचे व अपनी पत्नी को अस्पताल ले गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी तारचुस टुडू के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गयी है. वह इलाका छोड़ कर भाग गया है. पुलिस उसे तलाश रही है.