आसनसोल: सीमावर्ती राज्य झारखंड में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर इंटर स्टेट बॉर्डर को-ऑपरेशन मीटिंग मंगलवार को सीमावर्ती शहर पंचेत में हुई.
बैठक में दोनों राज्यों के पुलिस अधिकारियों के बीच समन्वय पर अधिक जोर दिया गया और सूचनाएं साझा करने की प्रक्रिया को और तेज करने पर जोर दिया गया. झारखंड में शांतिपूर्ण चुनाव के लिए अपराधियों व नक्सलियों के खिलाफ नियमित रूप से संयुक्त कार्रवाई करने की रणनीति तय की गयी. सीमा पर विशेष चेकिंग अभियान चलाने पर सहमति बनी, ताकि अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद सीमावर्ती राज्य में शरण न ले सकें.
स्पेशल आइजी सह बांकुड़ा रेंज के डीआइजी अजय नंद ने कहा कि चुनाव के पूर्व इस प्रकार की बैठक का आयोजन रूटीन के तौर पर किया जाता है. इसी के तहत दोनों राज्यों के पुलिस अधिकारियों ने एक-दूसरे के साथ सूचनाओं का आदान-प्रदान किया. आवश्यकता पड़ने पर संयुक्त अभियान चलाया जायेगा. सीमावर्ती क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारियों ने सूचनाएं साझा की हैं, जिन पर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में आपसी समन्वय बनाये रखने की आवश्यकता जतायी गयी. लोकसभा चुनाव के समय भी आपसी समन्वय के साथ शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराया गया था, इस बार भी ऐसा ही होगा. चुनाव के मौके पर सीमा पर गहन चेकिंग अभियान चलाया जायेगा.
बैठक में पुरुलिया के आरक्षी अधीक्षक एन सुधीर कुमार, आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (वेस्ट) पंकज कुमार द्विवेदी, झारखंड से दुमका क्षेत्र के आइजी उमेश कुमार सिंह, कोयलांचल रेंज के डीआइजी देव बिहारी शर्मा, दुमका रेंज की डीआइजी प्रिया दुबे, धनबाद के पुलिस अधीक्षक हेमंत टोप्पो, दुमका के पुलिस अधीक्षक अनूप टी मैथ्यू, जामताड़ा के पुलिस अधीक्षक नागेंद्र चौधरी, बोकारो के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह, रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक तमिल वानन, सीआरपीएफ कमांडेंट इरदन एक्का के अलावा डीएसपी, इंस्पेक्टर, थानेदार, ओपी प्रभारी आदि भी उपस्थित थे. आइजी, डीआइजी, एसपी व कमांडेंट स्तर के अधिकारियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया.