21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेता गिरफ्तारी के बाद अस्पताल में भर्ती

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस के एक पूर्व नेता आसिफ खान को आज सुबह बीमारी की शिकायत होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें धोखाधडी के एक मामले में उनकी कथित संलिप्तता को लेकर गिरफ्तार किया गया था. बिधाननगर पुलिस के उपायुक्त डीडी कंकर प्रसाद बरुई ने बताया ‘‘बेचैनी की शिकायत के बाद खान को […]

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस के एक पूर्व नेता आसिफ खान को आज सुबह बीमारी की शिकायत होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें धोखाधडी के एक मामले में उनकी कथित संलिप्तता को लेकर गिरफ्तार किया गया था.

बिधाननगर पुलिस के उपायुक्त डीडी कंकर प्रसाद बरुई ने बताया ‘‘बेचैनी की शिकायत के बाद खान को एनआरएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था.’’हालांकि कल शाम गिरफ्तारी के तुरंत बाद खान का बिधाननगर उपप्रमंडलीय अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया था और उसके बाद न्यू टॉउन पुलिस थाने ले जाया गया था.
खान को राजरहट-न्यू टाउन क्षेत्र में एक जमीन के सौदे में कथित धोखाधडी के मामले में शहर के पूर्वी भाग में स्थित उनके तिलजाला स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया था. खान ने पार्टी के एक वर्ग पर सारदा चिट फंड घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया था.
बरुई ने बताया ‘‘खान को आज बरासात की अदालत में पेश किया जाना है, लेकिन यह तभी संभव हो पायेगा जब अस्पताल से उन्हें छुट्टी मिल जाए.’’ खान ने पिछले महीने यह कहते हुए तृणमूल पार्टी से किनारा कर लिया था कि पार्टी के कई नेता सारदा चिट फंड घोटाले में शामिल हैं. सारदा घोटाले के मामले में सीबीआई की विशेष अपराध शाखा ने भी खान से पूछताछ की थी. खान बंगाली दैनिक ‘आजकर कलोम’ के संपादक थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें