हावड़ा: तृणमूल समर्थकों द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हमले व शहर में धड़ल्ले से हो रहे अवैध निर्माण के खिलाफ जिला युवा कांग्रेस की ओर से एक सभा आयोजित की गयी.
सभा बंकिम सेतु के नीचे जिला युवा कांग्रेस के महासचिव संदीप जायसवाल के नेतृत्व में हुई. इस सभा में आमता विधायक असित मित्र, प्रदेश नेता अरिंदम भट्टाचार्य, जिलाध्यक्ष काजी अब्दुल रज्जाक, पलाश भंडारी, पार्थ भौमिक, अनूप जायसवाल सहित जिला स्तर के कई नेता शामिल थे. सभा को संबोधित करते हुए महासचिव संदीप जायसवाल ने कहा कि दिन प्रतिदिन जिले में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी बढ़ रही है. कांग्रेस समर्थकों पर हमले हो रहे हैं.
पुलिस प्रशासन खामोश बैठी हुई है. इसके अलावा शहर में अवैध निर्माण खुलेआम जारी है. पार्षद व एमआइसी की मिली भगत से बिल्डिंग बनाये जा रहे हैं. सभा संपन्न होने के बाद एसीपी (हेडक्वार्टर) को एक ज्ञापन भी दिया गया.