27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंसाफ की आस में थाने का चक्कर लगा रही मां

कोलकाता: विवाह के बाद हर युवती की इच्छा होती है कि ससुराल में उसे प्यार मिले. लेकिन किस्मत सभी पर मेरबान नहीं होती. महानगर की महात्मा गांधी रोड की रहनेवाली जैनव खातून उर्फ महजबीन अनिशा की भी यही कहानी है. उसकी शादी 2009 में उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के रहनेवाले अब्दुल कलीम शाह के साथ […]

कोलकाता: विवाह के बाद हर युवती की इच्छा होती है कि ससुराल में उसे प्यार मिले. लेकिन किस्मत सभी पर मेरबान नहीं होती. महानगर की महात्मा गांधी रोड की रहनेवाली जैनव खातून उर्फ महजबीन अनिशा की भी यही कहानी है. उसकी शादी 2009 में उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के रहनेवाले अब्दुल कलीम शाह के साथ हुई थी.

पेशे से रेडीमेड गारमेंट व्यापारी अब्दुल कलीम के साथ कुछ दिनों तक सुखी जीवन जीने के बाद महजबीन के साथ ससुराल में अत्याचार शुरू हो गया. महजबीन का आरोप है कि रुपये की लालच में उसके ससुरालवालों ने उस पर अत्याचार करना शुरू कर दिया. उस पर गरम तेल फेंक कर उसे मारने की कोशिश की जाती. अत्याचार न हो इसके लिए वह ससुरालवालों को कभी दो लाख, तो कभी एक लाख या कभी सोने के गहने के देकर उन्हें शांत करती, लेकिन अत्याचार बंद नहीं हुए.

विवाह के बाद उसके दो संतान भी हुए, लेकिन रुपये मांगने का सिलसिला बंद नहीं हुआ. अगस्त में उसे मारपीट कर ससुराल से निकाल दिया गया. इसके बाद वहां स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कर वापस अपने मायके चली आयी. घर लौटने के बाद भी बड़े भाई सयैद मोहम्मद मिराज अहमद के पास वह रहने लगी. यहां भी मामला वापस लेने के लिए पति व उसके मित्र आकर मारपीट व धमकी देने लगे. जोड़ासांको थाने में शिकायत दर्ज कराने पर भी कोई आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ. जब भी वह थाने जाती तो, उसे समझा बुझा कर लौटा दिया जाता. इस कारण वह अब तक न तो अपने बच्चों से मिल पा रही और न ही पति के खिलाफ कोई कार्रवाई हो रही है.

पूरे मामले पर लोक सेना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमएस अली साह ने कहा कि पुलिस जल्द से जल्द उसके पति के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है आंदोलन किया जायेगा.

इस मामले में थाने के अधिकारियों ने कहा कि पीड़िता की शिकायत के बाद से अब तक दो एफआइआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. आरोपी जल्द पकड़े जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें