35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब बस में लें 4जी वाइफाइ का मजा

कोलकाता: देश में पहली बार 4जी सर्विस भारती एयरटेल ने महानगर में शुरू की थी. अब एयरटेल महानगर की बसों में सफर करनेवालों को मुफ्त में 4जी सर्विस उपलब्ध करायेगी. फिलहाल इसकी शुरुआत कलकत्ता स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (सीएसटीसी) की दो बसों से की गयी है. गोल्फ ग्रीन से एयरपोर्ट व गरिया से एयरपोर्ट जाने वाली […]

कोलकाता: देश में पहली बार 4जी सर्विस भारती एयरटेल ने महानगर में शुरू की थी. अब एयरटेल महानगर की बसों में सफर करनेवालों को मुफ्त में 4जी सर्विस उपलब्ध करायेगी. फिलहाल इसकी शुरुआत कलकत्ता स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (सीएसटीसी) की दो बसों से की गयी है.

गोल्फ ग्रीन से एयरपोर्ट व गरिया से एयरपोर्ट जाने वाली दो एसी बसों में एयरटेल ने 4जी वाइ फाइ सर्विस उपलब्ध करायी है. इसका उदघाटन परिवहन मंत्री मदन मित्र ने किया. इस मौके पर एयरटेल के सीइओ रवींद्र सिंह नेगी ने बताया कि फिलहाल इस सर्विस को पायलट बेसिस पर शुरू किया गया है.

कामयाबी मिलने पर अन्य बसों में भी यह परिसेवा उपलब्ध करायी जायेगी. वहीं मंत्री ने कहा कि लोग 4जी वाइफाइ सर्विस का मुफ्त में लाभ उठायेंगे. अगले कुछ महीनों में अन्य सरकारी एसी बसों में भी 4जी सर्विस शुरू की जायेगी. श्री मित्र ने कहा कि शहर में अब पुरानी बसें नजर नहीं आयेंगी. सड़कों पर लोगों को केवल चकाचक बसें दौड़ती दिखेंगी. इसके लिए 603 बस हम लोग सड़क पर उतार रहे हैं.

प्राइवेट बस ऑपरेटरों से भी हम लोगों ने पुरानी बसों को हटा कर नयी बस सड़क पर उतारने का आवेदन किया है. अगर उन्हें दिक्कत होती है, तो हम लोग बैंक से ऋण दिलवाने में भी सहायता करेंगे. इस अवसर पर मौजूद परिवहन सचिव अलापन बंद्योपाध्याय ने बताया कि जल्द ही पूरे न्यू टाउन को वाइ फाइ जोन में परिवर्तित कर दिया जायेगा. हिडको ने न्यूटाउन से लेकर इएम बाइपास पर स्थित चिंगड़ीघाटा मोड़ तक के इलाके को वाइ फाइ जोन में तब्दील करने की योजना बनायी है, ताकि लोग मुफ्त में इस पूरे इलाके में इंटरनेट की सुविधा उठा सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें