कोलकाता. कोलकाता पुलिस की एसटीएफ ने भारत-नेपाल सीमा से बर्दवान विस्फोट मामले में शेख यूसुफ को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. एनआइए अधिकारियों को जांच में शेख युसूफ के नाम की जानकारी मिली थी. यूसुफ पर सिमुलिया मदरसा में आपराधिक शिविर चलाने का आरोप है. उसे एनआइए को सौंप दिया गया है.
हालांकि पूरे मामले में एसटीएफ की तरफ से इस तरह के किसी भी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है. एनआइए अधिकारी प्राथमिक पूछताछ के बाद यूसुफ के अन्य साथियों को दबोचने के बाद ही गिरफ्तारी की पुष्टि करेंगे.