कोलकाता: बिजली के बढ़ते खर्च से परेशान कोलकाता नगर निगम शहर से रोजाना निकलनेवाले सैकड़ों टन कचरे से उर्जा उत्पादन करने की योजना बना रहा है. कचरे से बिजली तैयार करने का यह उत्पादन संयंत्र निगम राजारहाट में लगायेगा. धापा डंपिंग ग्राउंड के विकल्प के रूप में हाल ही में निगम ने राजारहाट-न्यूटाउन इलाके में 20 एकड़ जमीन चिह्न्ति की है.
यह जमीन हिडको थी. एक समझौते के अनुसार हिडको ने अपनी 20 एकड़ जमीन एक नया डंपिंग ग्राउंड तैयार करने के लिए निगम को दे दिया है. इस 20 एकड़ जमीन के 5 एकड़ पर यह प्लांट तैयार किया जायेगा. पर निगम अकेले यह काम नहीं करेगा. कचरे से बिजली तैयार करने की यह परियोजना पीपीपी मॉडल के आधार पर तैयार की जायेगी. इसके लिए निगम प्राइवेट संस्थाओं की मदद लेगा. विभागीय मेयर परिषद सदस्य देवब्रत मजुमदार ने बताया कि पीपीपी मॉडल पर हम लोग किसी प्राइवेट संस्था को यहां प्लांट लगाने के लिए देंगे. समझौते के अनुसार 25 वर्ष के लिए यह जमीन लीज पर दी जायेगी.
साथ ही निगम से हाथ मिलाने वाली संस्था को निगम रोजाना 600 मैट्रिक टन कचरा मुफ्त में देगा. जिससे बिजली तैयार किया जायेगा. इसके लिए निगम जल्द ही टेंडर जारी करेगा. महानगर में रोजाना 4500 मैट्रिक टन कचरा निकलता है. गौरतलब है कि निगम ने पहले भी धापा में इस प्रकार एक प्लांट लगाने की योजना बनायी थी. जिसमें कुछ संस्थाओं ने रुचि भी दिखायी दी थी, पर बाद यह परियोजना ठंडे बस्ते में चली गयी. अब फिर से निगम प्रशासन को इसका ख्याल आया है.