हल्दिया: प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने रविवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला. श्री चौधरी ने कोलाघाट के बड़दाबोल में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब सुश्री बनर्जी के सफेद कपड़े पर दाग लगने लगी है, तो वह मुकुल को दूर कर रही हैं. सारधा घोटाले से यह साबित हो गया है कि सारधा के साथ तृणमूल कांग्रेस जुड़ी हुई है.
भविष्य में कई बड़े नेताओं का नाम इस घोटाले से जुड़ेंगे. उन्होंने कहा कि मुकुल राय शीघ्र ही इस घोटाले से जुड़ते नजर आयेंगे. सुश्री बनर्जी ने उनका नाम आने के पहले ही उन्हें अपने से दूर करना शुरू कर दिया है. सुश्री बनर्जी समझ गयी हैं कि मुकुल राय को कभी भी सीबीआइ तलब करेगी. इस कारण ही उन्हें अपने से दूर करने लगी हैं.
उन्होंने कहा कि सुश्री बनर्जी का यही स्वभाव है, जो आरोपी हो जाता है. उसे दूर कर देती हैं. मुकुल राय के संबंध में यह अलग नहीं होगा. उन्होंने बर्दवान कांड की आलोचना करते हुए कहा कि बंगाल में पुलिस नाम की कोई चीज नहीं है. सभी तृणमूल पोषित ही हैं. राज्य में विस्फोट की घटना घटी, लेकिन पुलिस को जानकारी नहीं मिली. एनआइए की टीम ही कुछ कर पा रही है.