कोलकाता. कोलकाता में टैक्सी चालकों पर पुलिस के अत्याचार के खिलाफ आंदोलन के बाद अब एटक समर्थित कोलकाता व पश्चिम बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन ने हावड़ा में ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ सड़क पर उतरने की घोषणा की है.
झूठे आरोप में टैक्सी चालक राजेश कुमार यादव को फंसाने के आरोप में एटक समर्थित टैक्सी संगठनों की ओर से शनिवार को गोलाबाड़ी थाने का घेराव किया जायेगा. कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन (एटक) के महासचिव व पश्चिम बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के अध्यक्ष नवल किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार को अपराह्न् तीन बजे हावड़ा के गोलमोहर मैदान से एटक समर्थित टैक्सी चालकों का जुलूस निकलेगा. यह जुलूस गोलाबाड़ी थाने का घेराव करेगा. श्री श्रीवास्तव ने बताया कि टैक्सी चालक को पुलिसकर्मी द्वारा मारा-पीटा गया था. वे लोग इस घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हैं.
इसके पहले संगठन की ओर से हावड़ा के पुलिस आयुक्त अजय राना डे को पत्र भी लिखा गया था. उन्होंने कहा कि हावड़ा पुलिस आयुक्त की ओर से अब तक कोई जवाब नहीं मिला है. इससे वे पुलिस आयुक्त का घेराव करने के लिए बाध्य हुए हैं. उन्होंने टैक्सी चालकों से आह्वान किया कि वे टैक्सी चालकों पर पुलिस के अत्याचार के खिलाफ एकजुट हों. इसके साथ ही शनिवार को घेराव के दौरान आयोजित जनसभा में आंदोलन की रणनीति भी तय की जायेगी. उन्होंने कहा कि यदि इसके बावजूद दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी, तो वे हावड़ा जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष भी प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान एटक नेता दिलीप गांगुली, कुबेर सिंह, एकराम खान, प्रवीस दास, मुकेश तिवारी, समीर खान, अवनीश शर्मा सहित हावड़ा एटक के अन्य नेता उपस्थित रहेंगे.