30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य सरकार के विरोध के बावजूद बर्दवान विस्फोट की एनआइए जांच के आदेश

कोलकाता: केंद्र सरकार ने बर्दवान जिले के खगड़ागढ़ में दो अक्तूबर को हुए विस्फोट की जांच नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) को सौंपने का निर्णय लिया. संभवत: शुक्रवार से एनआइए जांच का जिम्मा संभाल लेगी. उधर, राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने एनएआइ जांच का विरोध किया है. शिक्षा मंत्री व तृणमूल महासचिव पार्थ चटर्जी […]

कोलकाता: केंद्र सरकार ने बर्दवान जिले के खगड़ागढ़ में दो अक्तूबर को हुए विस्फोट की जांच नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) को सौंपने का निर्णय लिया. संभवत: शुक्रवार से एनआइए जांच का जिम्मा संभाल लेगी.

उधर, राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने एनएआइ जांच का विरोध किया है. शिक्षा मंत्री व तृणमूल महासचिव पार्थ चटर्जी ने सीआइडी की जांच पर संतोष जताया तथा एनआइए जांच का विरोध किया है.

राजनाथ को सौंपी गयी थी रिपोर्ट: गृह मंत्रलय की टीम ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को मामले की विस्तृत रिपोर्ट सौंपी थी. रिपोर्ट में विस्फोट के विदेश से तार जुड़े होने की आशंका को देखते हुए एनएआइ जांच की सिफारिश की गयी थी. इसी के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री ने विस्फोट की जांच का जिम्मा एनएआइ को देने का निर्णय किया.
केंद्रीय गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार शुक्रवार को एनएआइ औपचारिक रूप से जांच शुरू करेगी. चूंकि एनआइए का कोलकाता में कोई स्थायी कार्यालय नहीं है. इस कारण एनआइए की टीम दिल्ली के किसी अदालत में एफआइआर दायर करेगी. फिलहाल कोलकाता में एनआइए की टीम काम कर रही है. इसके साथ ही दिल्ली से भी एक टीम राज्य में जांच के लिए आयेगी. कोलकाता की एनआइए टीम में पटना विस्फोट कांड की जांच कर रहे सदस्य भी शामिल हैं. वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, चूंकि एनआइए के पास कोई अपनी मूलभूत व्यवस्था नहीं है. ऐसे में उसे सीआइडी, कंपोजिट टास्क फोर्स व स्थानीय पुलिस की मदद लेनी होगी. चूंकि इस मामले का संबंध बर्दवान, मुर्शिदाबाद, नदिया व बीरभूम सहित कई जिलों से जुड़ा हुआ है तथा आतंकवादियों से मिले मोबाइल सिम से उजागर हुआ है कि उनकी बांग्लादेश से भी बातचीत होती थी, ऐसी स्थिति में एनआइए की भूमिका महत्वपूर्ण हो जायेगी. एनआइए की टीम घटना स्थल से जब्त बम, जिलेटिन की छड़े,सॉकेट बम, हैंड ग्रेनेड, रिमोट कंट्रोल डिवाइस, आतंकी संगठन के वीडियो टेप, कैसेट, जिहादी किताब, लिफलेट तथा माइक्रोचिप आदि की जांच भी करेगी तथा उसकी फॉरेंसिक रिपोर्ट भी देखेगी. सीआइडी ने इस मामले में दो महिलाओं सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. एनआइए की टीम इनसे पूछताछ कर सकती है.
गौरतलब है कि दो अक्तूबर को खगड़ागढ़ धमाके में दो संदिग्ध आतंकवादियों की मौत हो गयी थी. कहा जाता है कि आतंकवादी बम बना रहे थे, तभी धमाका हो गया. इसमें संदिग्ध आतंकी शकील अहमद और सुभान मंडल की मौत हो गयी. घटना में हसन साहेब जख्मी हो गया. पुलिस ने घटना के सिलसिले में अब तक दो महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. आलिमा बीबी, रजिया बीबी, हसन साहेब और हाशेम मोल्ला को गिरफ्तार किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें