कोलकाता: रविवार को शहीद भगत सिंह की 107 वीं जयंती के मौके पर वाम मोरचा के नेताओं ने उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि दी. महानगर स्थित भगत सिंह उद्यान में वाम मोरचा के चेयरमैन बिमान बसु ने शहीद भगत सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि उनके बलिदान को देशवासी कभी नहीं भूल सकते हैं. शहीद भगत सिंह के आदर्शो का अनुसरण देश के हर युवा व बच्चों को करना चाहिए.
इधर, फॉरवर्ड ब्लॉक राज्य कमेटी कार्यालय में स्थित शहीद भगत सिंह की मूर्ति पर पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक घोष, जीवन प्रकाश साहा, देवव्रत राय व अन्य ने माल्यार्पण किया. मौके पर अखिल भारत युवा लीग के आला नेता अब्दुर रौफ, युवा लीग कोलकाता जिला कमेटी के अध्यक्ष अमोल देव राय, सुदीप्त बनर्जी, बड़ाबाजार युवा लीग के सचिव श्रीकांत सोनकर, अमिताभ घोष, मोहम्मद नौशाद, रवि सोनकर समेत अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.
फारवर्ड ब्लॉक के वयोवृद्ध नेता अशोक घोष ने युवा लीग के नेताओं व कार्यकर्ताओं से भगत सिंह के आदर्शो का अनुसरण का आह्वान करते हुए कहा देश की मौजूदा स्थिति अराजक बनी हुई है. आरोप के मुताबिक केंद्र सरकार व राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों की वजह से आम लोग महंगाई के बोझ तले दबे हुए हैं. भ्रष्टाचार बढ़ रहा है. युवा लीग के कार्यकर्ताओं को हर जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करनी होगी.
उधर, महानगर के शहीद भगत सिंह उद्यान में तृणमूल कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां मौजूद तृणमूल सांसद इदरीस अली, राज्य सरकार के मंत्री रछपाल सिंह, कार्तिक बनर्जी, प्रो एमए अली, फरीद खान इत्यादि ने शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की.