कोलकाता: राज्य में उद्योगों को आकर्षित करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पहलों की राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने सराहना की और कहा कि सरकार को औद्योगिक व वाणिज्यिक विकास को बढ़ावा देने का माहौल बनाना होगा.
वे गुरुवार को बंगाल चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज की 161 वें वार्षिक बैठक (एजीएम) को संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर द बंगाल चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष कल्लोल दत्ता समेत अन्य गणमान्य मौजूद रहे. राज्यपाल ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश की संभावनाओं को देश-विदेश के कारोबारी समुदाय के समक्ष प्रदर्शित कर रही है.
प्रयास रंग ला रहे हैं. हमें भविष्य पर विचार करना होगा. कारोबारी व उद्योगपति का स्वभाव ही है कि उन्हें निवेश के मामले में कुछ सुरक्षा व मदद की जरूरत होती है. यह सभी का साझा दायित्व है और सरकार को इसके लिए माहौल बनाना होगा. सिर्फ बात ही नहीं, मजबूत इरादों की जरूरत है. राज्यपाल ने राज्य सरकार द्वारा निवेश आकर्षित करने के लिए की गयी कारोबारी बैठकों की सराहना की. कल्लोल दत्ता ने कहा कि द बंगाल चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज देश का काफी पुराना संस्थान है. वर्ष 1833 में इसकी स्थापना हुई थी. देश व राज्य के विकास के लिए यह संस्थान प्रतिबद्ध है और विगत वर्षो में इस क्षेत्र में कई कार्य भी किये गये हैं.
राज्यपाल ने सालाना बैठक के दौरान कहा कि बंगाल देश के उत्तर-पूर्वी राज्यों प्रवेश द्वार माना जाता है. इसके विकास का प्रभाव उत्तर-पूर्वी राज्यों पर भी पड़ता है. देश व राज्य में व्यापार, व्यवसाय व उद्योग को बढ़ावा देने के लिए द बंगाल चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज की भूमिका काफी महत्वपूर्ण रही है और उन्होंने संस्थान के विकास की कामना की.