35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुड़दंग मचा रहे सीआरपीएफ जवानों को रोकना पुलिस को पड़ा भारी पोस्ता थाने के ओसी का फोड़ा सिर

कोलकाता: विश्वकर्मा पूजा के दौरान देर रात कैंपस में हुड़दंग मचा रहे सीआरपीएफ के जवानों को समझाना पुलिसवालों के लिए महंगा पड़ गया. सीआरपीएफ के जवानों ने पुलिसवालों की पिटाई कर दी. उन्होंने पोस्ता थाना के प्रभारी सुकुमार घोष का सिर फोड़ दिया. इस दौरान थाना प्रभारी के साथ चार पुलिस कर्मी भी घायल हुए […]

कोलकाता: विश्वकर्मा पूजा के दौरान देर रात कैंपस में हुड़दंग मचा रहे सीआरपीएफ के जवानों को समझाना पुलिसवालों के लिए महंगा पड़ गया. सीआरपीएफ के जवानों ने पुलिसवालों की पिटाई कर दी. उन्होंने पोस्ता थाना के प्रभारी सुकुमार घोष का सिर फोड़ दिया. इस दौरान थाना प्रभारी के साथ चार पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं.

घायलों में बड़ाबाजार थाने का एक कांस्टेबल व पोस्ता थाने के तीन पुलिसकर्मी शामिल हैं. घटना बड़ाबाजार इलाके के स्ट्रैंड रोड में स्थित 167 सीआरपीएफ के कैंपस में बुधवार देर रात लगभग 11.30 बजे घटी. इस घटना के बाद सभी पुलिसकर्मियों को अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया गया, जबकि पोस्ता थाने के प्रभारी का इलाज अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद पोस्ता थाने में पीड़ित पुलिसकर्मियों ने सीआरपीएफ के जवानों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है. शिकायत मिलने का बाद पोस्ता थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

क्या था मामला
शिकायत में बड़ाबाजार थाने के घायल कांस्टेबल अरविंद राय ने बताया कि स्ट्रैंड रोड स्थित सीआरपीएफ की 167 बटालियन के कैंपस में विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर रात को जवान तेज आवाज में बॉक्स बजा कर आपस में मौज मस्ती कर रहे थे. आसपास के लोगों ने इसकी शिकायत बड़ाबाजार थाने में की. ड्यूटी पर तैनात उक्त कांस्टेबल को सीआरपीएफ जवानों को लोगों को हो रही परेशानी से अवगत कराने के लिए भेजा गया. कैंपस में पहुंच कर जब उसने लोगों की शिकायत के बारे में जवानों को बताया तो वे भड़क गये और उसके साथ गाली-गलौज करने लगे. कुछ ही देर में दोनों में बात बढ़ गयी और दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गयी. पीड़ित कांस्टेबल का आरोप है कि जवानों ने उसके साथ मारपीट करने के साथ उसकी वर्दी फाड़ दी और उसे वहां से भगा दिया.

पास से गुजर रहे पोस्ता थाना के प्रभारी से मांगी मदद
इसी दौरान पास के पोस्ता थाना के प्रभारी (ओसी) सुकुमार घोष वहां से गुजर रहे थे. कांस्टेबल ने उन्हें सारी घटना बतायी तो वह उसे साथ लेकर कैंपस के अंदर पहुंचे, जिसके बाद मामला और बढ़ गया और कैंपस में मौजूद जवानों ने ओसी के साथ भी मारपीट शुरू कर दी और उन्हें बचाने के लिए गाड़ी का चालक और गार्ड भी मौके पर पहुंचे, लेकिन जवानों ने उन्हें भी पीट दिया. इस घटना में ओसी का सिर फट गया और हाथ में भी चोट आयी, जिसके बाद सभी को अस्पताल ले जाया गया.

मामले में डीसी (सेंट्रल) डीपी सिंह ने बताया कि देर रात 11.30 बजे के करीब हुई इस घटना के बाद पीड़ित पुलिसकर्मियों की शिकायत पर पोस्ता थाने में जवानों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी गयी. मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. जल्द ही इस मामले में सीआरपीएफ से वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें