कोलकाता: सॉल्टलेक के सीजीओ कंप्लेक्स स्थित सीबीआइ के दफ्तर के बाहर महिला तृणमूल कांग्रेस द्वारा किये गये विरोध प्रदर्शन का सभी राजनीतिक दलों ने विरोध किया है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने महिला तृणमूल कांग्रेस के इस विरोध प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए कहा कि सत्तारूढ़ दल अपने अपराध को छिपाने के लिए इस प्रकार की ऊट पटांग हरकतें कर रही है.
अधीर चौधरी ने तृणमूल पर निशाना साधते हुए कहा कि सीबीआइ की जांच से तृणमूल में खलबली मच गयी है. ऐसा लग रहा है कि पार्टी के नेता पागल हो गये हैं, इसलिए इस प्रकार की हरकत कर रहे हैं. एक समय तृणमूल कांग्रेस छोटी से छोटी घटना की जांच सीबीआइ से करवाने की मांग करती थी. आज जब तृणमूल सत्ता में आयी है, तो उसे सीबीआइ की जांच गलत लग रही है, क्योंकि पूरी पार्टी सारधा घोटाले में डूबी हुई है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अगर वाकई सच्चई की प्रतिक हैं, तो उन्हें यह सब हरकतें बंद कर फौरन अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.