बर्दवान: दूसरे राज्यों को आलू भेजने पर लगी रोक हटाने और जब्त तथा सड़े आलू के लिये मुआवजे की मांग पर पिछले तीन दिनों से बेमियादी हड़ताल पर गये आलू व्यवसायियों ने हड़ताल वापस लेने का फैसला किया है. गुरुवार को प्रगतिशील आलू व्यवसायी समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया.
बर्दवान के बेचारहाट इलाका स्थित समिति के कार्यालय में हुई बैठक में शुक्रवार को मुख्यमंत्री के साथ होने वाली बैठक के मद्देनजर व्यवसायी हड़ताल वापस ले रहे हैं. उन्हें भरोसा है कि सीएम समस्या का समाधान अवश्य निकालेंगी. उल्लेखनीय है कि पिछले तीन दिनों में राज्य की सब्जी मंडियों में हड़ताल का व्यापक असर देखने को मिला है. ग्राहकों को मजबूरन 25-35 रुपये प्रति किलो की दर से आलू की खरीदारी करनी पड़ रही थी. इधर, जिला प्रशासन ने आलू बाहर भेजने पर कड़ी नजर रखी है. पिछले दो दिनों में मनाही के बावजूद अवैध रूप से बंगाल की सीमा पार कराने के दौरान आलू लदी 10 लॉरियां पकड़ी गयीं.
और भारी मात्र में आलू जब्त किया गया. ओड़िशा के सब्जी बाजारों पर भी हड़ताल का व्यापक असर पड़ा है. क्योंकि वहां के सब्जी बाजार पूरी तरह से बंगाल पर ही निर्भर हैं.