कोलकाताः करोड़ों रुपये के सारधा घोटाले की कथित राजनीतिक उद्देश्य से प्रेरित हो रही जांच के विरोध में तृणमूल कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित सीबीआई कार्यालय के बाहर आज धरना दिया. सारधा घोटाले की जांच सीबीआइ कर रही है.
Advertisement
ममता की छवि खराब कर रही है सीबीआईः तृणमूल कार्यकर्ता
कोलकाताः करोड़ों रुपये के सारधा घोटाले की कथित राजनीतिक उद्देश्य से प्रेरित हो रही जांच के विरोध में तृणमूल कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित सीबीआई कार्यालय के बाहर आज धरना दिया. सारधा घोटाले की जांच सीबीआइ कर रही है. राज्य की कानून मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य की अगुवाई में तृणमूल कांग्रेस की महिला […]
राज्य की कानून मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य की अगुवाई में तृणमूल कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने सीबीआइ के कार्यालय के समक्ष हाथों में तख्तियां ले कर न केवल धरना दिया, बल्कि उसके विरोध में नारे भी लगाये. श्रीमती भट्टाचार्य ने संवाददाताओं से कहा, सीबीआइ केंद्र की नरेंद्र मोदी नीत भाजपा सरकार के प्रभाव में राजनीति से प्रेरित हो कर जानबूझकर जांच की दिशा बदलने का प्रयास कर रही है.
उन्होंने आरोप लगाया, सीबीआइ हमारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पार्टी की छवि खराब करने की कोशिश कर रही है. जिस तरह जांच की जा रही है वह कानूनी तौर पर उचित नहीं है. राज्य की जनता इसे कभी स्वीकार नहीं करेगी. जांच के दौरान सीबीआइ ने राज्य सशस्त्र पुलिस के पूर्व महानिदेशक रजत मजूमदार को गिरफ्तार किया है. समझा जाता है कि श्री मजूमदार तृणमूल नेतृत्व और सारधा समूह के एक स्वयंभू प्रतिभूति सलाहकार के करीबी हैं.
सृंजय बोस व समीर चक्रवर्ती से फिर पूछताछ
सीबीआइ ने पार्टी के राज्यसभा सदस्य सृंजय बोस व विधाननगर नगरपालिका के चेयरमैन कृष्णा चक्रवर्ती के पति समीर चक्रवर्ती से कल करीब 8 घंटे व चार घंटे पूछताछ की थी. गुरुवार को भी सीबीआइ समीर चक्रवर्ती व सृंजय बोस को पूछताछ को बुलाया है. सीबीआइ फिर उनसे पूछताछ कर रही है. इससे पहले तृणमूल कांग्रेस पार्टी के सांसद कुणाल घोष को निलंबित कर चुकी है जो फिलहाल जेल में हैं.
चिटफंड के शिकार निवेशकों ने निकाला जुलूस
दूसरी ओर, विभिन्न चिटफंड कंपनियों के शिकार हुए निवेशकों ने गुरुवार को जुलूस निकाला. यह जुलूस कॉलेज स्क्वायर से शुरू हुआ है तथा रानी रासमणि रोड पर समाप्त हो गया. इस जुलूस में सीटू के श्यामल चक्रवर्ती, कांग्रेस के निर्वेद राय, माकपा के नेता सुजन चक्रवर्ती सहित अन्य शामिल रहे. इस जुलूस में रोजवैली, सारधा, आइकोर सहित विभिन्न चिटफंड कंपनियों के शिकार हुए निवेशक शामिल हुए. इन लोगों ने मांग की कि उन लोगों की राशि लौटायी जाये तथा उन लोगों को न्याय मिले.
रजत मजूमदार को अस्पताल से छोड़ने का निर्णय
सारधा चिटफंड कांड में गिरफ्तार पूर्व डीजी रजत मजूमदार को अस्पताल से छोड़ने का निर्णय किया गया है. मंगलवार को सीबीआइ की गिरफ्तारी के बाद उन्होंने छाती में दर्द की शिकायत की थी तथा उन्हें एनआरएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी चिकित्सा के लिए आठ सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया था, लेकिन विभिन्न जांच के बाद मेडिकल बोर्ड ने उन्हें पूरी तरह से स्वस्थ करार दिया है तथा शीघ्र ही उन्हें अस्पताल से छोड़ा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement