35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ममता-मुकुल जायेंगे जेल : गौतम

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सारधा चिटफंड के बारे में पूरी जानकारी थी, देर रात मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सारधा के चेयरमैन सुदीप्त सेन के साथ बैठक होती थी. बैठक में मुकुल राय भी शामिल रहते थे. ये बातें उत्तर 24 परगना जिला माकपा कमेटी के महासचिव गौतम देव ने बारासात के मुख्य पार्टी कार्यालय […]

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सारधा चिटफंड के बारे में पूरी जानकारी थी, देर रात मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सारधा के चेयरमैन सुदीप्त सेन के साथ बैठक होती थी.

बैठक में मुकुल राय भी शामिल रहते थे. ये बातें उत्तर 24 परगना जिला माकपा कमेटी के महासचिव गौतम देव ने बारासात के मुख्य पार्टी कार्यालय में कहीं.

उन्होंने कहा कि मुकुल और ममता सारधा चिटफंड कांड के दोषी हैं, दोनों को जेल में जाना होगा. उन्होंने सीबीआइ की ओर से इस प्रकरण में चल रही जांच पर विश्वास जताया. उन्होंने कहा कि तृणमूल बसीरहाट दक्षिण विधानसभा में उपचुनाव को लेकर चिंतित है. चुनाव में जीतने के लिए तृणमूल कांग्रेस के लोग इलाके में हिंसा फैला रहे हैं. उन्होंने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करने की बात कहीं. उन्होंने कहा कि बसीरहाट में कोई भी हिंसा होने पर तृणमूल कांग्रेस उसके लिए जिम्मेवार होगी. उन्होंने कहा कि तृणमूल की सरकार आने के बाद राज्य में एक के बाद एक कल-कारखाने बंद हो रहे हैं. कोई भी नया उद्योग नहीं हो रहा है. वाममोरचा की सरकार ने राज्य में बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के लिए ओद्योगीकरण का काम आरंभ किया था. उन्होंने उद्योग व निवेश को राज्य में ले आने के लिए हाल में मुख्यमंत्री के सिंगापुर के दौरे की भी आलोचना की. उन्होंने कहा कि सिंगापुर फलतू जगह है. उन्होंने कहा कि माकपा को लोकसभा चुनाव में दो करोड़ वोट मिला है, जबकि कांग्रेस सहित अन्य दलों को दो करोड़ 35 हजार वोट मिला था. माकपा ने कोई भी जनसमर्थन नहीं खोया है.

उन्होंने कहा कि माकपा राज्य में 34 साल तक सत्ता में थी, लोग तृणमूल की सरकार से परेशान हो गये हैं, इस बार फिर माकपा 25 साल के लिए सत्ता में आयेगी. उन्होंने चिटफंड संस्था एमपीएस के बारे में कहा कि एमपीएस ने आम लोगों के रकम से लेकटाउन में 17 बिल्डिंग बनाये हैं. उन्होंने 11 सितंबर से उक्त बिल्डिंग में पोस्टर लगा कर चिट फंड संस्था के खिलाफ प्रदर्शन आरंभ करने की बात कहीं. उन्होंने कहा कि वह रेल लाइन और कैनल के किनारे रहने वाले लोगों को इन फ्लैटों में घुस देंगे, नहीं तो इन इमारतों को बेच कर आम लोगों की रकम को वापस लौटाया जायें.

उन्होंने कहा कि राज्य की रोज वैली, एमपीएस और सारधा जैसी चिट फंड कंपनियों ने तृणमूल को सत्ता में लाने में मदद की थी. उन्होंने कहा कि तृणमूल सरकार को लोग भूला देंगे. उन्होंने तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी की आलोचना करते हुए कहा कि ममता आगे तृणमूल की संपत्ति थी, अभी वह बोझ हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें