कोलकाता. राज्य सरकार के स्कूलों के बच्चे शिक्षक दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण नहीं सुन सकेंगे. राज्य सरकार ने स्कूलों में पीएम का भाषण सुनने के लिए कोई व्यवस्था करने से इनकार कर दिया है.
राज्य सरकार ने साफ कर दिया है कि उसके विद्यालयों में प्रधानमंत्री का भाषण सुनाने की कोई व्यवस्था नहीं की जायेगी. राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से स्कूलों में प्रधानमंत्री के भाषण सुनाने के लिए कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है. स्कूलों को उनके पहले से घोषित कार्यक्रमों को ही आयोजित करने को कहा गया है.
हालांकि इस संबंध में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रलय का दावा रहा है कि विभाग ने राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ बातचीत की है और वह इसके लिए राजी भी हुए हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी इस कार्यक्रम का टेलीकास्ट नहीं करना चाहती थीं. शेष 6 पर
केंद्रीय विद्यालय बच्चों को सुनायेंगे पीएम का भाषण
केंद्र सरकार के निर्देश का पालन करने के लिए बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित सभी केंद्रीय विद्यालयों में विशेष तैयारी की गयी है. यहां तक कि स्कूल की टाइमिंग में भी बदलाव किया गया है. साधारणत: केंद्रीय विद्यालयों में सुबह 7.30 बजे से दोपहर 1.40 तक पढ़ाई होती है, लेकिन इस निर्देश के बाद स्कूल की टाइमिंग को 11 बजे से शाम पांच बजे तक कर दिया गया है. बालीगंज केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल पीसी महापात्र ने बताया कि बच्चों के लिए अपराह्न् तीन बजे से शाम 4.45 बजे तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण दिखाने का इंतजाम किया गया है. इसके साथ ही बच्चों के लिए रिफ्रेशमेंट की भी व्यवस्था की गयी है. गौरतलब है कि शिक्षक दिवस पर अपराह्न् तीन बजे से शाम 4.45 बजे तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम आयोजित होगा.