27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़कों से गायब रहीं टैक्सियां

कोलकाता: बुधवार को टैक्सी हड़ताल के आह्वान का व्यापक असर पड़ा. टैक्सियां सड़कों से नदारद रहीं. इसके चलते यात्रियों को भारी फजीहत ङोलनी पड़ी. पुलिस ज्यादती और टैक्सी रिफ्यूजल के नाम पर तीन हजार से सात हजार रुपये तक जुर्माना लगाने के विरोध में एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन, सीटू समर्थित वेस्ट बंगाल टैक्सी […]

कोलकाता: बुधवार को टैक्सी हड़ताल के आह्वान का व्यापक असर पड़ा. टैक्सियां सड़कों से नदारद रहीं. इसके चलते यात्रियों को भारी फजीहत ङोलनी पड़ी.

पुलिस ज्यादती और टैक्सी रिफ्यूजल के नाम पर तीन हजार से सात हजार रुपये तक जुर्माना लगाने के विरोध में एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन, सीटू समर्थित वेस्ट बंगाल टैक्सी वर्कर्स यूनियन और वेस्ट बंगाल रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन ने हड़ताल का एलान किया था.

धर्मतल्ला में जुटे टैक्सी चालक: टैक्सी चालकों ने दिन में 12 बजे के करीब महानगर के कई स्थानों पर प्रदर्शन किया. परिवहन संगठनों ने आरोप लगाया कि पार्क सर्कस चौराहे के पास कुछ लोगों ने प्रदर्शन में बाधा देने की कोशिश की. शाम चार बजे से धर्मतल्ला के वाइ चैनल के निकट टैक्सी चालक जुटने लगे. पांच बजे के करीब प्रदेश एटक के सचिव व कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव नवल किशोर श्रीवास्तव, वेस्ट बंगाल टैक्सी वर्कर्स यूनियन के नेता अनादि साहू और वेस्ट बंगाल रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन के महासचिव सुभाष मुखर्जी के नेतृत्व में टैक्सी चालकों ने धिक्कार व मौन जुलूस निकाला. जुलूस में शामिल लोग मुंह पर काली पट्टी बांधे हुए थे. जुलूस विभिन्न रास्तों से गुजरता हुआ कॉलेज स्क्वायर जा कर समाप्त हुआ.

..कहां गये परिवहन मंत्री मदन मित्र : नवल किशोर
श्री श्रीवास्तव ने हड़ताल को सफल बताते हुए परिवहन मंत्री मदन मित्र पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आंदोलन को प्रभावित करने के लिए चालकों और परिवहन संगठनों के नेताओं पर दबाव बनाने की कोशिश की गयी. इसके बावजूद हड़ताल सफल रही. उन्होंने सवाल किया कि हड़ताल के दौरान परिवहन मंत्री कहां चले गये? चालकों के आंदोलन के दौरान तो वे नहीं दिखे. राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि दमनात्मक नीति से टैक्सी चालकों के आंदोलन पर अंकुश नहीं लगाया जा सकता है. धमकियों से आंदोलन नहीं थमेगा. आंदोलन के अगले कार्यक्रम के बारे में श्री श्रीवास्तव ने कहा कि गुरुवार को एटक व सीटू समर्थित परिवहन संगठनों की बैठक होगी. जिसमें आगे की रणनीति तय होगी.

धमकियों से नहीं डरेंगे चालक : साहू
श्री साहू ने कहा कि टैक्सी चालकों की समस्या सुलझाने के लिए सरकार ने कोई पहल नहीं की है. आंदोलन को रोकने की धमकी दी जा रही है लेकिन धमकियों से चालक नहीं डरेंगे. इसका अंदाजा राज्य सरकार ने बुधवार को टैक्सी हड़ताल के व्यापक असर से लगा लिया होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें