कोलकाता: रेल यात्रियों को सुविधाएं प्रदान करने व उनकी शिकायतों को दूर करनेमें किसी प्रकार की कोताही न हो. यात्रियों को सविधाएं उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेवारी है.
उक्त बातें रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने सोमवार को दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्याल गार्डेनरीच में पूर्व रेलवे, दक्षिण पूर्व रेलवे और मेट्रो रेलवे की समीक्षा बैठक के दौरान कहीं. उन्होंने दक्षिण पूर्व रेलवे के कार्य पर संतोष व्यक्त करते हुए महाप्रबंधक से कहा कि ट्रेनों में साफ-सफाई, सुरक्षा के साथ मानव रहित क्रांसिग को समाप्ति पर ध्यान दिया जाये. इस दौरान बैठक में पूर्व, दक्षिण पूर्व और मेट्रो रेल के अधिकारियों ने अपने-अपने जोन के कार्यकलापों व उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. बैठक में मुख्य रूप से दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक राधे श्याम, अतिरिक्त महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व रेलवे प्रभात सहाय के साथ पूर्व व मेट्रो रेल के अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान महाप्रबंधक राधे श्याम ने दक्षिण पूर्व रेलवे के विकास क्रम पर विस्तार से प्रकाश डाला. इस दौरान दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय में रेल राज्य मंत्री के सम्मान में रेलवे सुरक्षा बल ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
पूर्व रेलवे में समीक्षा बैठक
पूर्व रेलवे मुख्यालय में भी सोमवार को एक समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में उपस्थित रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने पूर्व रेलवे की कार्य प्रगति का जायजा लिया. इस दौरान श्री सिन्हा ने यात्री सुरक्षा, संरक्षा के साथ ट्रेनों के सही समय पर परिचालन के बारे में जानकारी ली. खासकर दुर्गापूजा के दौरान यात्री सुरक्षा, सुविधा और पूर्व रेलवे द्वारा किये गये अतिरिक्त ट्रेनों की व्यवस्था की जानकारी ली. इस दौरान पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक आरके गुप्ता ने फूलों का गुलदस्ता देकर रेल मंत्री का स्वागत किया. महाप्रबंधक ने वर्तमान में चल रही परियोजनाओं की जानकारी रेल मंत्री को दी. कार्यक्रम में अतिरिक्त महाप्रबंधक बीके पटेल भी मौजूद थे. रेल मंत्री मनोज सिन्हा ने पूर्व रेलवे की कार्य प्रगति पर संतोष व्यक्त किया.
मेट्रो रेल ने मांगी रैक
कोलकाता मेट्रो रेल के अधिकारियों ने आज केंद्र से ट्रेन के और रैक मुहैया कराने की मांग की, ताकि बेहतर सेवाएं सुनिश्चित की जा सकें. कोलकाता मेट्रो रेल निगम लिमिटेड के अधिकारियों ने रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के साथ हुई एक समीक्षा बैठक के दौरान अपनी मांग रखी. मंत्री ने पूर्व रेलवे और दक्षिण-पूर्व रेलवे के अधिकारियों के साथ भी बैठक की. मेट्रो रेल के महाप्रबंधक राधे श्याम ने मंत्री से अनुरोध किया कि मेट्रो रेल व्यवस्था के बेहतर परिचालन के लिए और रैक मुहैया कराए जाएं. श्री सिन्हा ने मेट्रो रेल के कामकाज को लेकर खुशी जतायी और रैकों की उपलब्धता से जुडी समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया.