कोलकाता: केंद्र की नयी एनडीए सरकार ने देश के विभिन्न राज्यों में नदियों को जोड़ने के लिए इंटर लिंकिंग परियोजना शुरू करने का फैसला किया है, जिसको समाजसेवी मेधा पाटेकर ने झूठ करार दिया. उन्होंने कहा कि यह परियोजना सिर्फ गलत ही नहीं, बल्कि झूठी है. अगर इस पर कार्य होता है, तो इससे पूरे देश में उथल-पुथल का माहौल पैदा हो जायेगा. केंद्र सरकार का कहना है कि इससे लोगों को अतिरिक्त पानी मिलेगा, इस बात में कोई सच्चई नहीं है.
उन्होंने कहा कि अगर नदियों की धारा को एक बेसिन से दूसरी ओर मोड़ने की कोशिश की गयी, तो इससे पर्यावरण को काफी नुकसान होगा. जिस प्रकार से उन्होंने नर्मदा बचाओ आंदोलन शुरू किया था, अब वह इसके लिए भी पूरे देश में आंदोलन करेंगी.
गौरतलब है कि उन्होंने सरदार सरोवर बांध की ऊंचाई को लेकर आवाज उठायी थी और इस बांध के निर्माण पर किसानों से ली गयी जमीन के पुनर्निवास के नाम पर काफी घोटाला हुआ था. अब उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की इस इंटर लिंकिंग परियोजना के खिलाफ भी वह पूरे देश में आंदोलन करेंगी.