कोलकाता: मायेरघाट इलाके को एक नया रूप देने की कोलकाता नगर निगम की योजना को केंद्र सरकार ने जोर का झटका दिया है. राजीव गांधी आवास योजना के अंतर्गत उत्तर कोलकाता के बागबाजार के मायेरघाट इलाके में निगम को 300 आवास तैयार करना है, जिस पर 15 करोड़ की लागत आयेगी.
निगम प्रशासन ने इस योजना का दायरा बढ़ाते हुए आवास का निर्माण करने के साथ-साथ इलाके का सौंदर्यीकरण करने की भी तैयारी कर ली. इसके लिए पूरे मायेरघाट को हेरिटेज इलाका घोषित कर दिया गया. उसी अनुसार इस इलाके को सजाना व संवारना था. यहां बुनियादी जरूरतों की भी व्यवस्था करते हुए यहां हेल्थ सेंटर, पार्क, कम्युनिटी हॉल, स्कूल इत्यादि भी तैयार किया जाना था.
इस पूरी परियोजना के लिए निगम ने केंद्र से 34 करोड़ रुपये की मांग की थी, पर केंद्र की मोदी सरकार ने तृणमूल बोर्ड की योजना पर पानी फेरते हुए केवल साढ़े सात करोड़ रुपया ही मंजूर किया है. केंद्र ने निगम को केवल यहां आवास तैयार करने की मंजूरी दी है. बाकी सभी योजना को रद्द कर दिया है. केंद्र सरकार के इस फैसले पर निगम प्रशासन बिदक उठा है और उस पर महानगर के विकास में रोड़ा डालने का आरोप लगाया है. 100 दिन पुरानी केंद्र सरकार पहले भी राज्य एवं निगम की कई परियोजनाओं के लिए फंड देने से इनकार कर चुकी है.