सिंगापुर/कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पांच दिन की सिंगापुर यात्र के दौरान तीन प्रमुख समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये. बनर्जी विदेशी निवेश आकर्षित करने के उद्देश्य से सिंगापुर की यात्रा पर हैं.
हुगली जिले के डानकुनी में केवेंटर ग्रुप और सिंगापुर की इंफ्राको एशिया ने मिल कर फूड पार्क बनाने का फैसला किया है. दोनों कंपनियों के बीच बुधवार को सिंगापुर में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में समझौता हुआ. बताया जाता है कि दोनों कंपनियां यहां 1000 करोड़ रुपये का निवेश कर इस फूड पार्क की स्थापना करेंगी. इंफ्राको आधारभूत सुविधाओं का विकास करनेवाली कंपनी है, जो दक्षिण व दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों में कम आमदनी वाले देशों में आधारभूत सुविधाओं के विकास पर खर्च करती है. समझौते के दस्तावेजों पर केवेंटर ग्रुप के मयंक जालान व इंफ्राको के अधिकारी ने हस्ताक्षर किये. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी फिलहाल सिंगापुर दौरे पर हैं. वहां बुधवार को बिजनेस सेमिनार का आयोजन किया गया. इस सेमिनार के दौरान ही बंगाल व सिंगापुर की कई कंपनियों ने समझौते किये.
इसी दौरान सिंगापुर की एचडीएफसी प्रॉपर्टी व बंगाल के हाइलैंड ग्रुप के बीच समझौता हुआ. इसके तहत दोनों कंपनियां कलकत्ता रिवर साइड डेवलपमेंट परियोजना पर कुल 200 करोड़ रुपये खर्च करेंगी. 262 एकड़ जमीन पर फैले इस प्रोजेक्ट में मेडिकल कॉलेज, कॉरपोरेट हॉस्पिटल, स्कूल, क्रिकेट व फुटबॉल एकाडेमी, फिल्म सिटी सहित अन्य आधारभूत सुविधाओं का विकास किया जा रहा है. इसके इलावा यहां एक्सीस टेक्नोलॉजी लिमिटेड व सिंगापुर की कंपास एनर्जी पीटीइ लिमिटेड के बीच शिप बिल्डिंग व ऑयल एंड गैस की खोज के लिए समझौता हुआ है. इससे कंपनी के बंगाल में सॉल्टलेक सेक्टर फाइव स्थित कार्यालय में और 200 लोगों की नियुक्तियां की जायेंगी. अगले दो वर्षो में कंपनी ने और 500-600 लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा है.
बंगाल में बनेगा मनोरंजन पार्क: उद्योगों की स्थापना के साथ-साथ यहां मनोरंजन क्षेत्र में भी निवेशकों ने रुचि दिखायी है. रवि ऑटो ग्रुप व सैंडर्सन ग्रुप ने मिल कर यहां मनोरंजन पार्क की स्थापना करने का फैसला किया है. इस योजना पर करीब 125 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. यहां पर प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से 800 लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा. गौरतलब है कि सैंडर्सन ग्रुप ऑस्ट्रेलिया की कंपनी है, जो पिछले 21 वर्ष से इस क्षेत्र में कार्य कर रही है. कंपनी ने इससे पहले वार्नर ब्रदर्स मूवी वर्ल्ड (ऑस्ट्रेलिया), सी वर्ल्ड (ऑस्ट्रेलिया), यूनिवर्सल स्टूडियो (सेंटोस आइलैंड, सिंगापुर), डीसनी सी (टोक्यो जापान) व भारत में गुड़गांव में किंगडम ऑफ ड्रीम्स का निर्माण कर चुकी है.
इस अवसर पर बंगाल एयरोट्रोपॉलिस प्रोजेक्ट्स लिमिटेड, चांगी एयरपोर्ट इंटरनेशनल व इंस्टीट्यूट ऑफ टेकिAकल एजुकेशन के बीच समझौता हुआ. इन तीनों संस्थाओं ने मिल कर अंडाल में बनाये गये एयरोट्रोपॉलिस प्रोजेक्ट के अंदर ही ट्रेनिंग एकाडेमी की स्थापना करने की योजना बनायी है, जहां वोकेशनल ट्रेनिंग कोर्स कराये जायेंगे.