21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज सिंगापुर जायेंगी सीएम

17-21 अगस्त तक सिंगापुर के दौरे पर रहेंगी कोलकाता : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 2011 में पद ग्रहण करने के बाद पहली बार रविवार को सिंगापुर के दौरे पर जा रही हैं. दौरे का एजेंडा राज्य में निवेश को आकर्षित करना है. उनके साथ अधिकारियों और व्यवसायियों का एक ‘उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल’ भी जायेगा. राज्य […]

17-21 अगस्त तक सिंगापुर के दौरे पर रहेंगी

कोलकाता : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 2011 में पद ग्रहण करने के बाद पहली बार रविवार को सिंगापुर के दौरे पर जा रही हैं. दौरे का एजेंडा राज्य में निवेश को आकर्षित करना है. उनके साथ अधिकारियों और व्यवसायियों का एक ‘उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल’ भी जायेगा.

राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्र ने हाल ही में कहा था कि सिंगापुर के विदेश मंत्री के षणमुगम ने देश का दौरा करने के लिए सुश्री बनर्जी को आमंत्रित किया है, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया. उन्होंने कहा था कि वह इस अवसर का उपयोग राज्य में निवेश आकर्षित करने के लिए कर सकती हैं. श्री मित्र ने कहा था कि राज्य में 78 हजार करोड़ रुपये के औद्योगिकीकरण की परियोजना पर काम जारी है और एक लाख करोड़ से ज्यादा के प्रस्ताव हैं.

लेकिन बंगाल में विदेशी निवेश काफी कम है, इसलिए राज्य सरकार यहां विदेशी निवेश को बढ़ाने में जुट गयी है. मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद ममता बनर्जी का यह पहला विदेश दौरा होगा, इसलिए इस दौरे को सफल बनाने के लिए राज्य सरकार ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के साथ राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्र के साथ बिजली मंत्री मनीष गुप्ता व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी भी सिंगापुर जा रहे हैं. वहीं, उनके साथ सांसद व टालीवुड अभिनेता देव, फिल्म निर्माता श्रीकांत मोहता भी वहां जा रहे हैं.

इनके अलावा राज्य के मुख्य सचिव संजय मित्र, उद्योग विभाग के सचिव सहित शिक्षा, स्वास्थ्य, शहरी विकास, उद्योग व खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अधिकारी भी उनके साथ जायेंगे. ये सभी अधिकारी सिंगापुर की विभिन्न बिजनेस हाउस के साथ बैठक करेंगे. इस दौरे पर औद्योगिक चेंबर के प्रतिनिधि अपने खर्च पर वहां जा रहे हैं. दोनों देशों के बीच आइटी, स्वास्थ्य, पर्यटन, शिक्षा, माइनिंग, इंफ्रास्ट्रर, शहरी विकास सहित अन्य क्षेत्रों में निवेश को लेकर चर्चा की जायेगी.

छुट्टियां मनाने सीएम जा रही हैं सिंगापुर : भाजपा

कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने निवेश आकर्षित करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सिंगापुर यात्रा का मजाक उड़ाते हुए कहा कि ममता और उनके मंत्री छुट्टियां मनाने जा रहे हैं और इसका कोई फल नहीं निकलेगा.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कहा कि हम सुन रहे हैं कि मुख्यमंत्री निवेश आकर्षित करने सिंगापुर जायेंगी. लेकिन उनकी यात्रा का कोई नतीजा नहीं निकलेगा और यह सैर-सपाटा भर रह जायेगा. ममता राज्य में निवेश आकर्षित करने रविवार को सिंगापुर रवाना हो रही हैं. 2011 में सत्ता संभालने के बाद यह सिंगापुर की उनकी पहली यात्रा होगी. श्री सिन्हा ने कहा कि राज्य वित्त मंत्री कह रहे हैं कि ढेर सारे प्रस्ताव बंगाल आये हैं और इन प्रस्तावों को पढ़ने में कम से कम सारा दिन लगेगा.

वाम मोरचा शासन के दौरान भी हजारों करारनामों पर दस्तखत किये गये, लेकिन एक भी उद्योग पर दस्तखत नहीं हुए. भाजपा राष्ट्रीय सचिव सिद्धार्थनाथ सिंह ने भी ममता की सिंगापुर यात्रा का मजाक उड़ाया और कहा कि जहां तक वह जानते हैं कि उनका काम बस एक दिन का है. वह चार दिन तक क्या करेंगी, जबकि वह बार-बार कहती रही हैं कि छुट्टी लेने में उनका यकीन नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें