27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छेड़खानी का विरोध करने पर व्यवसायियों को सरेराह पीटा

हावड़ा: गोलाबाड़ी थाने के श्रीकुंज मार्केट के पास डबसन रोड पर शनिवार रात नौ बजे के करीब छेड़खानी का विरोध करने पर मनचलों ने जमकर तांडव मचाया. मनचलों ने गारमेंट व्यवसायी मुन्ना जैन, उनके बेटे सुजीत कुमार जैन और होटल मालिक आकाश खंडेलवाल को पीट कर घायल कर दिया. इतना ही नहीं, बदमाश मोबाइल छीन […]

हावड़ा: गोलाबाड़ी थाने के श्रीकुंज मार्केट के पास डबसन रोड पर शनिवार रात नौ बजे के करीब छेड़खानी का विरोध करने पर मनचलों ने जमकर तांडव मचाया. मनचलों ने गारमेंट व्यवसायी मुन्ना जैन, उनके बेटे सुजीत कुमार जैन और होटल मालिक आकाश खंडेलवाल को पीट कर घायल कर दिया.

इतना ही नहीं, बदमाश मोबाइल छीन कर भाग निकले. लगभग 15 मिनट तक बीच राह में मनचलों की गुंडागर्दी चलती रही लेकिन कोई मदद के लिए आगे नहीं आया. गोलाबाड़ी थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

क्या है घटना
रोज मेरी लेन की रहने वाली दो बहनें हरदत्त राय चमारिया रोड से घर लौट रही थीं. श्री कुंज मार्केट के सामने कुछ मनचले दोनों बहनों को छेड़ रहे थे. दोनों बहनों ने मनचलों को रोकने की कोशिश की, लेकिन वे बाज नहीं आये. इसी दौरान एक बहन ने एक बदमाश को थप्पड़ जड़ दिया. मार्केट के सामने लोगों की भीड़ जुट गयी. इसी बीच, श्री कुंज मार्केट के गारमेंट व्यवसायी मुन्ना जैन, उनका बेटा सुजीत कुमार जैन व होटल मालिक आकाश खंडेलवाल भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने मनचलों को डांटते हुए वहां से चले जाने को कहा.

उस समय तो बदमाश खिसक गये, लेकिन लगभग आधे घंटे बाद वे 20-25 युवकों का दल लेकर वापस श्री कुंज मार्केट आ गये. इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, हमलावरों ने गारमेंट व्यवसायी पिता-पुत्र व होटल मालिक पर हमला बोल दिया. तीनों को बीच राह पर सरेआम पीटा गया. हमलावर आकाश खंडेलवाल का मोबाइल भी छीन कर ले गये. आकाश ने बीती रात थाने में शिकायत दर्ज करायी जबकि सुजीत ने रविवार को प्राथमिकी दर्ज करायी. सुजीत व आकाश को चेहरे पर गंभीर चोट लगी है. इस घटना से इलाके में दहशत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें