दुर्गापुर : दुर्गापुर थाना के फरीदपुर फांड़ी के ओल्ड कोर्ट मोड़ एचएससीएल इलाका निवासी भूलिया को चार वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोप में पीड़िता के परिजनों एवं स्थानीय नागरिकों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.हालांकि पीड़िता के परिवार वालों ने फांड़ी में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी है. बावजूद इसके पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पीड़िता की मां ने बताया कि उनकी चार वर्षीय पुत्री अपनी सहेलियों के साथ खेल रही थी. उसी समय इलाके का ही भूलिया उनकी बच्ची को पकड़कर अपने आवास ले गया और वहां एक कमरे में ले जाकर उसे प्रलोभन दिया और बाद में उसके हाथ-पैर बांधकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. इधर, परिजनों ने बच्ची को न पाकर उसकी खोजबीन शुरू कर दी.
बाद में सहेलियों के बताने पर परिजन भूलिया के आवास में गये, तो दंग रह गये. बच्ची के हाथ-पैर बंधे हुये थे और वह जमीन पर लेटी हुयी थी. बच्ची के हाथ-पैर खोल उसे घरवाले घर लेकर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. परिजनों ने बताया कि आरोपी ने बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया.