कोलकाता : हावड़ा ब्रिज के निकट से एक व्यक्ति से सात लाख रुपये लेकर एक युवक फरार हो गया. घटना नॉर्थ पोर्ट इलाके की है. पीड़ित का नाम प्रमोद शर्मा है. उन्होंने अपने एक परिचित के खिलाफ नॉर्थ पोर्ट थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज करायी है.
शिकायत में उन्होंने बताया कि व्यापार में कलेक्शन के रुपये उन्होंने दफ्तर में रखने को दिये थे, लेकिन रुपये मिलने के साथ ही दफ्तर जाने के बजाय वह भाग निकला. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.