एसएसबी ने आगे की कार्रवाई के लिए तस्कर को बागडोगरा पुलिस को सौंप दिया
Advertisement
17 लाख का ब्राउन शुगर जब्त
एसएसबी ने आगे की कार्रवाई के लिए तस्कर को बागडोगरा पुलिस को सौंप दिया सिलीगुड़ी : गोपनीय सुराग के आधार पर एसएसबी की 8वीं बटालियन की टीम ने ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. तस्कर को रविवार शाम चार बजे बागडोगरा के बिहार मोड़ से पकड़ा गया. जब्त ब्राउन शुगर की अंतर्राष्ट्रीय […]
सिलीगुड़ी : गोपनीय सुराग के आधार पर एसएसबी की 8वीं बटालियन की टीम ने ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. तस्कर को रविवार शाम चार बजे बागडोगरा के बिहार मोड़ से पकड़ा गया. जब्त ब्राउन शुगर की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 17 लाख रुपये बतायी गयी है.
गिरफ्तार तस्कर का नाम मो. अयूब आलम है. वो उत्तर दिनाजपुर जिले के ग्वालपोखर थाना अंतर्गत गोहरिया चुरकुट्टी इलाके का रहनेवाला है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक एसएसबी की 8वीं बटालियन बारामनीरामजोत की टीम को खुफिया सूत्रों से सुराग मिला था कि एक तस्कर बागडोगरा के बिहार मोड़ पर ब्राउन शुगर की डिलीवरी देने के लिए आनेवाला है. खबर मिलते ही एसएसबी की टीम सतर्क हो गयी.
जिसके बाद उप कमांडेंट प्रवीन कुमार हसदे व सहायक कमांडेंट दीपक तोमर के नेतृत्व में विशेष छापेमारी अभियान चलाकर बागडोगरा बिहार मोड़ से तस्कर को गिरफ्तार किया. तलाशी के दौरान तस्कर के पास से 293 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ. तस्कर को एसएसबी की टीम ने आगे की कार्रवाई के लिए बागडोगरा पुलिस थाना को सौंप दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement