रूपनारायणपुर : तालाब में नहाने के दौरान महिलाओं को छुपकर नहाते हुए देखना और उनके कपड़े लेकर भागने के मामले में सालानपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी गोपालचंद्र धीबर को शनिवार जमानत मिल गयी.
एथोड़ा की एक युवती ने सालानपुर थाने में 30 जनवरी को शिकायत दर्ज कराई कि गांव के राजबांध तालाब में वह अपने मां और मौसी के साथ नहा रही थी. गांव का ही युवक गोपालचंद्र उन्हें छुप कर देख रहा था. कुछ देर बाद वह तालाब किनारे से उनके कपड़े लेकर भाग गया. इसकी सूचना गांववालों को मिलते ही लोगों ने गोपालचंद्र को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले किया. रूपनारायणपुर.
तालाब में नहाने के दौरान महिलाओं को छुपकर नहाते हुए देखना और उनके कपड़े लेकर भागने के मामले में सालानपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी गोपालचंद्र धीबर को शनिवार जमानत मिल गयी. एथोड़ा की एक युवती ने सालानपुर थाने में 30 जनवरी को शिकायत दर्ज कराई कि गांव के राजबांध तालाब में वह अपने मां और मौसी के साथ नहा रही थी. गांव का ही युवक गोपालचंद्र उन्हें छुप कर देख रहा था.
कुछ देर बाद वह तालाब किनारे से उनके कपड़े लेकर भाग गया. इसकी सूचना गांववालों को मिलते ही लोगों ने गोपालचंद्र को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले किया. शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 354सी के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को शुक्रवार को अदालत में चालान किया. आरोपी इस तरह की घटना करने का आदि होने के कारण उसकी जमानत याचिका रद्द कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. शनिवार को मामले की पुनः सुनवाई के बाद आरोपी की जमानत मिल गयी.
शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 354सी के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को शुक्रवार को अदालत में चालान किया. आरोपी इस तरह की घटना करने का आदि होने के कारण उसकी जमानत याचिका रद्द कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. शनिवार को मामले की पुनः सुनवाई के बाद आरोपी की जमानत मिल गयी.