कोलकाता : सॉल्टलेक के सेक्टर पांच स्थित आइआइएचएम इंस्टीट्यूट के तृतीय वर्ष के एक छात्र की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी. बागुइहाटी के समरपल्ली इलाके में घर में फंदे से लटका हुआ उसका शव पाया गया. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस के मुताबिक मृत जोगिंदर भाटोटिया मूल रूप से हरियाणा के रेवाड़ी थाना क्षेत्र का रहनेवाला था. वह बागुइहाटी के समरपल्ली में रह रहा था. यहां से वह आइआइएचएम में पढ़ाई कर रहा था. वह तृतीय वर्ष का छात्र था. सोमवार सुबह उसके घर का दरवाजा बंद था. आवाज लगाने पर न ही वह दरवाजा खोल रहा था और नहीं फोन उठा रहा था.
फिर लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ा तो अंदर छात्र को फंदे से लटका पाया. पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि वह काफी समय से मानसिक तनाव में था, जिस कारण से उसने खुदकुशी की है. हालांकि उसके घर से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. बागुइहाटी थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.