पानागढ़ : बीरभूम जिले के दुबराजपुर थाना के आगोआ ग्राम में निर्माणाधीन एक मकान से गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी अभियान चलाकर उक्त मकान के भीतर से बाल्टी भर्ती बम बरामद किया है.
उक्त बमों के मिलने से इलाके के लोगों में दहशत व्याप्त हो गया. मकान के मालिक रफीक खान का कहना है कि उनके इस निर्माणाधीन मकान में किसी ने बाल्टी में बम छुपा कर रख दिया था. पुलिस उक्त बमों को बरामद कर लिया है. बताया जाता है कि बाल्टी में कुल 13 बम पाए गए हैं .पुलिस मामले को लेकर जांच पड़ताल कर रही हैं.