बिन्नागुड़ी : पुलिस ने वारदात के महज 10 घंटे के भीतर टोटो चालक गौरी शंकर साह के हत्यारे को धर दबोचा है. 2 जनवरी गुरुवार को बानरहाट थाने इलाके के गैरकटा आमाडिपा के रहने वाले टोटो चालक गौरी शंकर साह की निर्मम हत्या पत्थर से कुचल कर दी गयी थी. इसे लेकर गैरकटा में टोटो चालकों ने विरोध प्रदर्शन किया था और घंटों सड़क को जाम कर रखा था.
BREAKING NEWS
Advertisement
वारदात के दूसरे दिन ही टोटो चालक की हत्या का आरोपी गिरफ्तार
बिन्नागुड़ी : पुलिस ने वारदात के महज 10 घंटे के भीतर टोटो चालक गौरी शंकर साह के हत्यारे को धर दबोचा है. 2 जनवरी गुरुवार को बानरहाट थाने इलाके के गैरकटा आमाडिपा के रहने वाले टोटो चालक गौरी शंकर साह की निर्मम हत्या पत्थर से कुचल कर दी गयी थी. इसे लेकर गैरकटा में टोटो […]
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महज 10 घंटे के भीतर हत्या में शामिल दो अपराधियों को धर दबोचा है. दोनों अपराधी गैरकटा निवासी हिंदूपड़ा के रहनेवाले हैं. इनका नाम अन्नायुष तिर्की एवं विष्णु सार्की बताया जा रहा. दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जलपाईगुड़ी भेज दिया गया है.
कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष बलराम राय ने कहा कि पुलिस की इस तत्परता से न्याय की उम्मीद बंधी है. महज 10 घंटे में अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए उन्होंने थाना प्रभारी विपुल सिन्हा को धन्यवाद दिया है. थाना प्रभारी ने कहा कि अपराधियों को किसी भी प्रकार से बक्सा नहीं जायेगा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement