27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बवाल मचा रहे लोगों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

दुर्गापुर : नए वर्ष के आगमन की खुशी में दुर्गापुर के कई होटलों में मनोरंजन करने आये लोगों द्वारा बवाल मचाने पर पुलिस कड़ा रुख अपनाते हुए बल का प्रयोग किया. पुलिस ने कई लोगों पर लाठीचार्ज कर मामले को शांत कराया. इस दौरान पुलिस ने पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया. […]

दुर्गापुर : नए वर्ष के आगमन की खुशी में दुर्गापुर के कई होटलों में मनोरंजन करने आये लोगों द्वारा बवाल मचाने पर पुलिस कड़ा रुख अपनाते हुए बल का प्रयोग किया. पुलिस ने कई लोगों पर लाठीचार्ज कर मामले को शांत कराया. इस दौरान पुलिस ने पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया.

सिटी सेंटर के पार्क प्राइम होटल में बीती रात आयोजनकर्ताओं के साथ लोगों के बीच बढ़ते बवाल को देखते हुए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा एवं कई लोगों को बवाल मचाने के आरोप में हिरासत में लिया. लोगों द्वारा पार्टी में बवाल मचाने को लेकर आयोजनकर्ताओं की काफी बदनामी हो रही है. उल्लेखनीय है कि साहिल खान नामक युवक ने होटल में मनोरंजन का इवेंट का आयोजन किया था. जहां रशियन लड़कियों को डांस के लिए मंच पर उतारा गया था.

पार्टी में शामिल होने वाले प्रति कपल से 17 सौ रुपये लिए गये थे. आरोप है कि मनोरंजन के दौरान डीजे डांस पर विदेशी डांसरों का नाच देख पार्टी में लोगों ने जमकर शराब का सेवन भी किया था. इस दौरान कुछ लोगों ने आयोजनकर्ताओं पर डिनर सही तरीके से ना देने का आरोप लगाते हुए हंगामा मचाने लगे. जिससे आयोजनकर्ताओं एवं लोगों में बहस होने लगी. सूचना पाकर सिटी सेंटर फांड़ी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.

उस दौरान कुछ लोग पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करने लगे. विवश होकर पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए भारी संख्या में रैफ एवं कॉम्बोर्ड फोर्स बुलाकर पार्क होटल में बवाल मचा रहे लोगों को तितर-बितर करने के लिए लाठियां बरसाई. पुलिस सूत्रों ने बताया कि अत्यधिक शराब के नशे में धुत लोगों के कारण ऐसी घटना हुई है. पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. ऐसी ही घटना सिटी सेंटर के दो और होटल में होने की सूचना मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें