कोलकाता : देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों का अधिकारी बताकर लोगों को उनके बच्चों को मेडिकल कॉलेजों में दाखिला दिलाने के नाम पर ठगी करनेवाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए कोलकाता पुलिस ने एक आरोपी को बिहार के मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा के सोडा गोदाम से गिरफ्तार किया है.
Advertisement
मुजफ्फरपुर से आरोपी गिरफ्तार
कोलकाता : देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों का अधिकारी बताकर लोगों को उनके बच्चों को मेडिकल कॉलेजों में दाखिला दिलाने के नाम पर ठगी करनेवाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए कोलकाता पुलिस ने एक आरोपी को बिहार के मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा के सोडा गोदाम से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम संदीप राज […]
गिरफ्तार आरोपी का नाम संदीप राज उर्फ जायसवाल (27) है. वह मूल रूप से बिहार के मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा के सोडा गोदाम का ही रहनेवाला है. शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर 48 घंटे की ट्रांजिट रिमांड पर लेकर शनिवार को कोलकाता लाया गया.
पुलिस के मुताबिक घटना अगस्त 2017 की है. शिकायतकर्ता का नाम भागीरथ सरकार है. वह दक्षिण दिनाजपुर का रहनेवाला है. रवींद्र सरोवर थाने में उसने शिकायत दर्ज करायी थी कि अगस्त 2017 में उससे उसके बेटे को मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर 21 लाख रुपये लिया गया था.
संदीप और उसके साथ मौजूद कुछ लोगों ने खुद को मेडिकल कॉलेजों का अधिकारी होने का दावा किये थे और दाखिला के नाम पर रुपये लिये थे लेकिन ना ही दाखिला मिला और ना ही रुपये मिले. आरोप है कि इसी तरह से श्यामल कांति दास से भी 32 लाख रुपये लिये गये थे.
बताया जाता है कि संदीप और उसके गैंग के कुछ लोग यहां बालीगंज टैरेस में दफ्तर खोले थे. वहां से ही अपना सारा काम चला रहे थे. ये लोगों से रुपये लेने के बाद से अपना मोबाइल भी बंद कर फरार हो गये थे. ऑफिस भी बंद पाया गया था.
शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की. अंत में आरोपी संदीप के ठिकाने का पता चला. पुलिस का कहना है कि आरोपी के ठिकाने का पता चलते ही रवींद्र सरोवर थाने के सब इंस्पेक्टर एच वैद्य के नेतृत्व में एक टीम बिहार के मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा के सोडा गोदाम पहुंची और वहां से उसे गिरफ्तार किया गया.
प्राथमिक जांच में आरोपी के बैंक के अकाउंट से पता चला है कि उसने शिकायतकर्ता से 10 लाख रुपये लिये हैं. उससे पूछताछ जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement