मालदा: मुर्शिदाबाद की 17 वर्षीय एक किशोरी गैंपरेप की शिकार हो गयी. उसे मालदा टाउन स्टेशन से उठा ले जाकर रेलवे स्टेडियम के निकट एक खंडहर में ले जाकर चार युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया.
घटना सोमवार की रात मालदा शहर के रेलवे बराक कॉलोनी इलाके के निकट घटी. मंगलवार की सुबह मालदा टाउन स्टेशन परिसर से किशोरी को जीआरपी ने बरामद कर इंग्लिशबाजार थाना की पुलिस के हाथों सौंप दिया. पुलिस ने उसे मेडिकल कॉलेज में भरती कराया है. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
इनके नाम मुन्ना दास (19), सुमन शेख (22) व सानोआर शेख (24) है. तीनों मालदा शहर के गयेशपुर इलाके के रहनेवाले हैं. इस घटना के साथ जुड़े और दो लोगों को पुलिस ढूंढ़ रही है. पुलिस ने बताया कि ये लोग हॉकर्स व रेलवे टिकट के कालाबाजारी के काम से जुड़े हैं. रेलवे के जीआरपी के आइसी कृष्ण गोपाल दास ने बताया कि मुर्शिदाबाद जिले की रहनेवाली किशोरी अपने माता-पिता के साथ झगड़ कर घर से बाहर निकल गयी थी. वह जंगीपुर स्टेशन में आकर सोमवार रात को मालदा जानेवाली ट्रेन में चढ़ी.
मालदा टाउन स्टेशन पर मुन्ना दास नामक एक हॉकर के साथ उसका परिचय हुआ. मुन्ना दास ही अपने दोस्तों को बुला कर किशोरी को रात के अंधेरे में रेलवे स्टेडियम के निकट उठा ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका मुंह बांध कर व चाकू से डरा कर चार लड़कों ने मिल कर उसके साथ दुष्कर्म किया. बाद में जाने से मार डालने की धमकी भी दी.